scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशUP के संभल में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट- 2 बच्चों सहित 4 की मौत, 7 लोग घायल

UP के संभल में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट- 2 बच्चों सहित 4 की मौत, 7 लोग घायल

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के सराय मोहल्ले के एक निवासी ने अपने ही घर में अवैध पटाखा फैक्ट्री बना रखा था, जिसमें आग लगने के कारण विस्फोट हो गया.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पटाखों के एक अवैध गोदाम में आग लगने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई जिसमें सात अन्य घायल हो गए.

बता दें कि जानकारी के अनुसार गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के सराय मोहल्ले के एक निवासी ने अपने ही घर में अवैध पटाखा फैक्ट्री बना रखा था, जिसमें आग लगने के कारण विस्फोट हो गया. धमाके के कारण आस-पास के कुछ घरों को भी नुकसान पंहुचा हैं.

पुलिस ने बताया कि हादसे में गुड्डो (40), अनम (25), सुमैया (12) और एक अज्ञात नाबालिग की मौत हो गई. घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

जिलाधिकारी मनीष बंसल के अनुसार इलाके में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलने वाले व्यक्ति का नाम साबिर अली हैं. घटना के बाद अली को गिरफ्तार कर लिया गया.

विस्फोट के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव का काम किया, विस्फोट के कारण कई लोग मलबे के नीचे दब गए जिन्हें रेस्क्यू कर निकाला गया.


यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में ED की पूछताछ के दौरान DMK मंत्री सेंथिल बालाजी ने की सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल में भर्ती


share & View comments