scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशपश्चिम यूपी का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर, इसके खिलाफ हत्या के 18 से ज्यादा मामले थे दर्ज

पश्चिम यूपी का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर, इसके खिलाफ हत्या के 18 से ज्यादा मामले थे दर्ज

अनिल दुजाना पर यूपी समेत कई राज्यों में लगभग 50 हत्या, रंगदारी, फिरौती आदि के केस दर्ज हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ में गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है.

इंटेलीजेंस से इनपुट्स मिलने के बाद जब पुलिस ने उसे चारों तरफ से घर लिया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच पुलिस की गोली लगने से उसकी मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश का एडिशनल डीजीपी, एसटीएफ,अमिताभ यश ने कहा कि,  “पश्चिमी यूपी का खूंखार गैंगस्टर, अनिल दुजाना यूपी एसटीएफ की मेरठ इकाई के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया है. उसके खिलाफ कई मामले थे, वह एक कॉन्ट्रैक्ट किलर था और उसके खिलाफ हत्या के 18 मामले दर्ज थे. आगे के विवरण की प्रतीक्षा है …”

दुजाना अभी हाल ही में तिहाड़ जेल से जमानत पर छूटा था. उसपर 18 हत्या, रंगदारी, लूटपाट, जमीन पर कब्जा, कब्जा छुड़वाना और आर्म्स एक्ट समेत 62 केस दर्ज हैं. क्राइम रिकॉर्ड खंगालने पर पता चलता है कि उस पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है.

दुजाना पर गैर जमानती वारंट भी जारी था. हालांकि 2012 से जेल में था और जनवरी 2021 में बेल पर बाहर आया और उसके बाद से फरार चल रहा था. बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार और नोएडा पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था. गाजियाबाद के कवि नगर थाने में उसके खिलाफ हरबीर पहलवान की हत्या को लेकर पहला मामला दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें: J&K के किश्तवाड़ में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, तीनों जवान सुरक्षित; कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश


 

share & View comments