scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशयूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मिली जमानत, 20 मई को आगरा से हुए थे गिरफ्तार

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मिली जमानत, 20 मई को आगरा से हुए थे गिरफ्तार

मंगलवार को मामले पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने ये फैसला दिया. उन्हें 20 मई को आगरा में लॉकडाउन के दौरान धरना प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली : यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत मंजूर हो गयी है. मंगलवार को मामले पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने ये फैसला दिया. उन्हें 20 मई को आगरा में लॉकडाउन के दौरान धरना प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किया गया था.

आपको बता दे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लॉकडाउन के दौरान वापस लौट रहे श्रमिकों को उनके घरों तक भेजने के लिए एक हजार बसें भेजी थीं. लिस्ट में गड़बड़ी होने के आरोप में प्रियंका गांधी के सचिव संदीप सिंह के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने संघर्षशील श्रमिक जीवन बिताकर राजनीतिक मुकाम हासिल किया है। 19 मई को यूपी सरकार ने जिस दुर्भावना के साथ उन्हें जेल में डाला है वो साफ दर्शाता है कि विपक्ष के सकारात्मक सेवाभाव को यूपी सरकार द्वारा ठुकराया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा था कि UPCC के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के संघर्ष को मैंने नजदीक से देखा है. वह आपदा के समय जरूरतमंदों की मदद में रात-दिन सक्रिय थे. यूपी सरकार उनके सेवाकार्यों का दमन करके उनके साथ अन्याय कर रही है. उन्हें बेवजह जेल में रखना सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता को उजागर करता है.

आपको बता दें, अजय कुमार लल्लू को आगरा में धरना देने और लॉक डाउन का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था.

share & View comments