नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पार्टी अब खुलकर एक दूसरे के सामने आ गई है. दोनों ने एक दूसरे के साथ दो-दो हाथ करने का फैसला कर लिया है जो अब साफ-साफ दिखाई दे रहा है. एक ओर जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तीन फरवरी की रात से मोदी सरकार के खिलाफ संविधान बचाओ के नारे के साथ धरने पर बैठी हैं वहीं भाजपा भी ममता दीदी के गढ़ को भेदने के लिए हर दिन अपने वरिष्ठ नेताओं को भेज रही है और रैलियां आयोजित कर रही है. रविवार को रैली नही कर पाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार यानी आज पश्चिम बंगाल में रैली करने जा रहे हैं.
ममता के धरने का तीसरा दिन
वहीं ममता आज तीसरे दिन भी धरने पर बैठी हुई हैं. वह अपना सारा काम धरना स्थल से ही निपटा रही है. उनके सपोर्ट के लिए विपक्षी पार्टी के कई नेता धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. यही नहीं कई नेताओं ने ट्वीट और फोन के जरिए भी उनके साथ खड़े होने की बात कही है. सोमवार देर शाम जहां बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उनसे मिलने पहुंचे वहीं बंगाल की अभिनेत्री इंद्राणी हलदर भी उनसे मिलने पहुंची हैं. सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. ममता के समर्थन में आज कई विपक्षी वरिष्ठ नेताओं के कोलकाता पहुंचने की उम्मीद है.
West Bengal: Actress and TMC's Indrani Halder meets Chief Minister Mamata Banerjee at 'Save the Constitution' dharna in Kolkata. The CM has been on the dharna since the night of February 3. pic.twitter.com/ZTdoUwy50T
— ANI (@ANI) February 5, 2019
रविवार को ममता ने बालुरघाट और रायगंज में उनके हेलिकॉप्टर को उतरने से रोक दिया था. ममता ने अमितशाह को भी बंगाल में सांप्रदायिकता भड़काने के हवाला देकर रथयात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी थी. ममता और भाजपा की लड़ाई अब आर-पार की लड़ाई में तब्दील हो चुकी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कल द प्रिंट से खास बातचीत में कहा कि पीएम मोदी की रैली और भाजपा की लहर से ममता दीदी घबरा गई हैं. इसलिए न तो वो भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को वहां रैली करने दे रही हैं और अब धरने पर बैठ गई हैं.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath’s helicopter will be landing in Bokaro, Jharkhand & then he will be going to Purulia in West Bengal by road to address a public rally there later today. (File pic) pic.twitter.com/kqD4QK0X7C
— ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2019
सड़क के रास्ते बंगाल में प्रवेश करेंगे योगी
बता दें कि पिछले दिनों 22 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ रणभेरी कोलकाता से ही बजाई थी जिसके बाद से ही भाजपा के वरिष्ठ नेता बंगाल के विभिन्न जिलों में एक के बाद एक रैली कर रहे हैं. रैली की शुरुआत अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्गापुर और ठाकुरनगर में चुनावी बिगुल फूंक कर की. उसके बाद योगी आदित्यनाथ को वहां रैली करने की इजाजत नहीं दी गई. मंगलवार को फिर योगी पुरुलिया में रैली करने जा रहे हैं. इसबार भाजपा और योगी कोई गलती नहीं करना चाहते हैं वह पश्चिम बंगाल में प्रवेश सड़क मार्ग से करेंगे और यहां जाने का रास्ता झारखंड से होकर गुजरेगा.
योगी मंगलवार को विशेष विमान के जरिए रांची के लिए रवाना होंगे. यहां से वह हेलिकॉप्टर के जरिए बोकारो जाएंगे और फिर सड़क मार्ग के जरिए बंगाल पहुंचेंगे. सड़कमार्ग का चयन योगी ने रविवार के घटनाक्रम के बाद किया है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री पुरुलिया तक चॉपर से जा सकते थे मगर रविवार को तृणमूल सरकार के योगी के हेलिकॉप्टर उतरने की इजाजत न दिए जाने के बाद अब वह सड़क मार्ग से बंगाल में प्रवेश करेंगे. वैसे ममता दीदी के इस रवैये से भाजपा में खुशी की लहर दिखाई दे रही है. एक वरिष्ठ नेता ने बातचीत में बताया कि उन्हें जो करना है करने दीजिए. जनता सब देख रही है और उनकी यही हरकतें हमें बंगाल में विजेता बना देगी. बता दें कि प्रधानमंत्री से लेकर योगी आदित्यनाथ तक अपनी रैली में कह चुके हैं कि ममता का जाना तय है.
पिछले दिनों जब योगी के हेलिकॉप्टर के उतरने की इजाजत नहीं मिली थी तब उन्होंने मोबाइल फोन से रैली को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि बंगाल में जनविरोधी तृणमूल कांग्रेस सरकार के दिन गिने-चुने रह गए हैं. उन्होंने कहा था कि मुझे रैली में शामिल नहीं होने दिया गया. मुझे मेरे लोगो से मिलने नहीं दिया गया लेकिन मैं कह देना चाहता हूं कि वो मेरी आवाज नहीं दबा सकती हैं.