scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री एस्पर 2+2 dialogue के लिए आज आएंगे भारत

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री एस्पर 2+2 dialogue के लिए आज आएंगे भारत

टू प्लस टू वार्ता मंगलवार को होगी इस वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली : अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर ‘टू प्लस टू’ बातचीत के लिए सोमवार को भारत आएंगे. टू प्लस टू वार्ता मंगलवार को होगी इस वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इस बातचीत में कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी.

विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अपने ट्वीट में लिखा, भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया की मेरी यात्रा शुरू हुई. स्वतंत्र, मजबूत और समृद्ध राष्ट्रों से बने मुक्त और खुले भारत प्रशांत के लिए साझा दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के खातिर हमारे भागीदारों से जुड़ने के अवसर के लिए आभारी हूं.’

share & View comments