scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशराष्ट्रपति भवन में डोनाल्ड ट्रंप का औपचारिक स्वागत, शाम को प्रेस से हो सकते हैं मुखातिब

राष्ट्रपति भवन में डोनाल्ड ट्रंप का औपचारिक स्वागत, शाम को प्रेस से हो सकते हैं मुखातिब

डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं वहां उनकी बेटी और ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार इवांका भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद हैं.

Text Size:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. आज डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में एक औपचारिक स्वागत किया जा रहा है. दोनों को यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. यहां से ट्रंप महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी ‘समाधि’ राजघाट जाएंगे.गार्ड ऑफ ऑनर के लिए राष्ट्रपति भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं वहां उनकी बेटी और ट्रंप की वरिष्ट सलाहकार अवांका ट्रंप भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद हैं.

इसके बाद हैदराबाद हाउस में ट्रंप और मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी.

प्रधानमंत्री मोदी वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए दोपहर का भोज देंगे.

दोपहर में, ट्रंप के अमेरिकी दूतावास में कुछ निजी कार्यक्रमों में शामिल होने की उम्मीद है. इसमें उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन भी शामिल हो सकता है.

शाम में ट्रंप राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. कोविंद द्वारा रात्रिभोज दिया जाएगा. ट्रंप मंगलवार को बाद में भारत से प्रस्थान करेंगे.

बता दें कि आज अमेरिका की प्रथम महिला मिलेनिया ट्रंप दिल्ली सरकार के इनीशिएटिव हैप्पीनेस क्लासेज को देखने के लिए दक्षिणी दिल्ली के स्कूल जाएंगी.. दिल्ली के स्कूल जाने को लेकर दिल्ली सरकार भी काफी खुश है और दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर प्रथम महिला का स्वागत किया है. उन्होंने लिखा है आज फ्लोटस दिल्ली के स्कूल जा रही हैं, हमें आशा है कि हैप्पीनेस क्लास में उनका समय अच्छा गुजरेगा.

मनीष सिसोदिया ने यह भी लिखा है कि यह महज 18 महीने पुरानी पहल है लेकिन इसका परिणाम हमें जल्दी मिला है. हमें विश्वास है कि हैप्पीनेस दिल्ली आज दुनिया भर में जिस तरह से हिंसा हो रही है और घृणा की मानसिकता फैल रही है ऐसे में यह एक अल्टीमेट सोल्यूशन है.

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि यह हमारे स्कूल और हमारे स्कूल के शिक्षकों, छात्रों और दिल्ली वासियों के लिए बहुत ही महान दिन है. सदियों से भारत दुनिया को अध्यात्म सिखाता रहा है.

share & View comments