scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकोविड-19 आंकड़ों को लेकर हंगामा- ममता ने स्वास्थ्य सचिव को हटाया, लॉकडाउन में 5वें आईएएस अफसर का तबादला

कोविड-19 आंकड़ों को लेकर हंगामा- ममता ने स्वास्थ्य सचिव को हटाया, लॉकडाउन में 5वें आईएएस अफसर का तबादला

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़ों को लेकर पैदा हुए हंगामे के बीच कुमार का तबादला पर्यावरण विभाग के सचिव के रूप में कर दिया गया.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने कोविड-19 आंकड़ों को लेकर हंगामे के बीच स्वास्थ्य विभाग में अपने सर्वोच्च रैंक वाले आईएएस अफसर का तबादला कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य सचिव विवेक कुमार का तबादला पर्यावरण विभाग में किया है और नारायण स्वरूप निगम को नया स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

महामारी के पिछले तीन हफ्तों के दौरान यह आईएएस अधिकारियों का तीसरा फेरबदल है.

कुमार से पहले, प्रमुख सचिव, खाद्य और आपूर्ति मनोज अग्रवाल, सुब्रत गुप्ता, प्रमुख सचिव, शहरी विकास और नगरपालिका मामलों को उनके संबंधित विभागों से हटाया गया. उसी अवधि में दो जिला मजिस्ट्रेट भी स्थानांतरित किए गए.

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों को लेकर पैदा हंगामे के बीच कुमार का तबादला पर्यावरण विभाग के सचिव के रूप में कर दिया गया.

पिछले साल दिसंबर में संघमित्रा घोष को हटा कर कुमार को स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया था.

राज्य में 11 मई को जारी एक अधिसूचना के अनुसार परिवहन सचिव निगम को कुमार की जगह पर लाया गया है. वहीं, प्रभात कुमार मिश्रा को परिवहन विभाग का मुख्य सचिव बनाया गया है. उनके पास जल संसाधन जांच एवं विकास विभाग तथा लघु सिंचाई त्वरित विकास निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है.

पश्चिम बंगाल में अब तक संक्रमण से 190 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 72 लोग पहले से ही विभिन्न बीमारियों के शिकार थे.

राज्य में सोमवार तक संक्रमण के 1,939 मामले हैं जिनमें से 1,374 लोगों का उपचार चल रहा है.

(दिप्रिंट की मधुपर्णा दास और न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments