बांदा (उप्र) : करीब दो साल पंजाब की जेल में बिताने के बाद बहुजन समाज पार्टी के विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच बुंदेलखंड की बांदा जेल में स्थानांतरित किया. भाई अफजल अंसारी ने मुख्तार की सुरक्षा को लेकर तमाम आशंकाएं जाहिर की हैं. इसको लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है.
Their intention is not right. In the same Banda jail (where Mukhtar Ansari is being shifted), he was given poison in tea… We have full faith in the judiciary. We have moved a plea to provide medical facilities to him: BSP MP Afzal Ansari, brother of Mukhtar Ansari https://t.co/y5h43cdJH6 pic.twitter.com/oMbtnWRqVE
— ANI (@ANI) April 6, 2021
मुख्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी ने कहा कि उन्हें बांदा जेल में लाने की मंशा ठीक नहीं लगती. उन्हें चाय में एक बार जहर दिया जा चुका है. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. हमने उन्हें मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए याचिका दायर की है.
उत्तर प्रदेश पुलिस मंगलवार को पंजाब के रूपनगर से बीजेपी विधायक मुख्तार अंसारी को हिरासत में लेकर बांदा जेल पहुंंची. सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को ट्रायल के लिए पंजाब से यूपी की जेल में ट्रांसफर का आदेश दिया था.
इस बीच, लखनऊ में एमपी एमएलए (सांसद-विधायक) की विशेष अदालत ने 12 अप्रैल को अभियुक्त मुख्तार अंसारी को साल 2000 में कारापाल और उप कारापाल पर हमला करने, जेल में पथराव करने तथा जानमाल की धमकी देने के मामले में आरोप तय करने के लिए व्यक्तिगत रूप से तलब किया है.
पंजाब के रूपनगर, रोपड़ जेल से अंसारी को लेकर आ रहे सुरक्षाकर्मियों ने 900 किलोमीटर लंबी यात्रा पूरी की. उच्चतम न्यायालय के एक आदेश पर कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को 57 वर्षीय अंसारी को रूपनगर जेल से वापस बांदा जेल में लाने के लिए अपनी हिरासत में ले लिया था. चिकित्सकीय जांच के बाद अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने में औपचारिकताएं पूरी करने में कुछ घंटे लगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एंबुलेंस, दंगा रोधी वाहन और भारी सुरक्षा बल के साथ अंसारी को लेकर रोपड़ जेल से बांदा लाने तक करीब 14 घंटे का सफर पूरा किया. बांदा जेल परिसर छावनी में तब्दील हो गया था और पुलिस चारों ओर चौकसी बरत रही थी. अंसारी को लेकर पुलिस अधिकारियों के वाहन ने तड़के साढ़े चार बजे बांदा जेल में प्रवेश किया.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)