scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमुस्लिमों से सब्जी न लेने के बयान पर यूपी से बीजेपी विधायक ने कहा- 'जो कहा जनता की शिकायत पर कहा'

मुस्लिमों से सब्जी न लेने के बयान पर यूपी से बीजेपी विधायक ने कहा- ‘जो कहा जनता की शिकायत पर कहा’

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस मामले में दिप्रिंट से बातचीत में कहा है कि पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती है और उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.

Text Size:

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देवरिया जिले के बरहज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी लोगों से बोल रहे हैं कि मुस्लिमों के हाथ से सब्जी न खरीदें. 14 सेकेंड का ये वीडियो वायरल होने के बाद विधायक की सोशल मीडिया पर आलोचना भी हुई, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कहा वह जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए कहा.

बीजेपी विधायक के मुताबिक, ‘ये वीडियो 18 अप्रैल का है. जहां मैं अपने क्षेत्र की जनता के बीच था, तो मुझसे कई लोगों ने कहा कि मुस्लिम लोग सब्जियों पर थूक लगा कर बेच रहे हैं. कोरोना फैलने का डर है तो हमने कहा कि ऐसी बात है तो आप उनसे सब्जियां न खरीदें. उनसे सब्जी नहीं खरीदेंगे तो कोरोना से बचेंगे. मैंने तो वही कहा जो जनता मुझसे पूछ रही थी. क्या मैंने कुछ गलत कहा. इसको जबर्दस्ती बड़ा बवाल बनाया जा रहा है.

दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी विधायक बरहज में नगरपालिका परिषद में पहुंचे थे. जहां वो बोले-  ‘मैं सबको बोल रहा हूं ओपनली, कोई भी मियां (मुसलमान) के यहां से सब्जी नहीं खरीदेगा.’ इस पर वहां के लोग कहते हैं कि कई जगह से ऐसी शिकायते आई हैं.

इसकी सफाई देते हुए बीजेपी विधायक ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि ओवैसी खुलेआम हिंदुओं को गाली देता है, तो कोई विरोध नहीं करता और एक विधायक अपनी जनता को सुझाव दे रहा है अगर तो क्या गलत है. कुछ लोग बात का बतंगड़ बना देते हैं. फिलहाल विवाद बढ़ते देख विधायक ने अपना फोन बंद कर लिया है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी विधायक की भाषा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पीएम मोदी सबको एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ने की बात कहते हैं. लेकिन उनकी पार्टी के नेताओं को ये समझ नहीं आता. पहले जमातियों के पीछे पड़े थे, अब जमाती अपना प्लाज्मा दे रहे हैं तो इनकी पार्टी वालों के मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा. यही भाजपा का असली चेहरा है.

ये उनका निजी बयान, पार्टी का ये स्टैंड नहीं

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस मामले में दिप्रिंट से बातचीत में कहा है कि पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती है. पार्टी की ओर से नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा गया है. यूपी में बीजेपी सरकार कोई भेदभाव नहीं कर रही है. हर धर्म के लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है.

अपनी सरकार पर भी उठाया था सवाल

स्थानीय मीडिया के अनुसार साल 2018 में बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने अपनी सरकार पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि यूपी सरकार में विधायकों की नहीं चलती है. जो अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं उन्हें तव्वजो दी जाती है. वहीं विधायक किसी की शिकायत करते हैं तो कार्रवाई नहीं होती है.

share & View comments