scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकोविड 19 लॉकडाउन: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा मजदूरों के खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपए

कोविड 19 लॉकडाउन: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा मजदूरों के खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपए

आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी तक 75 मामले सामने आए हैं, 11 ठीक हुए हैं और किसी की मौत नहीं हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड 19 लॉकडउन के बीच मनरेगा के मजदूरों को सोमवार को पैसा जारी कर दिया है. सीएम ने 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में सीधे 611 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं. मुख्यमंत्री ने वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए मजदूरों से बात की और उन्हें योजना के बारे में जानकारी दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी तक 75 मामले सामने आए हैं, 11 ठीक हुए हैं और किसी की मौत नहीं हुई है.

वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1071 (942 सक्रिय मामले, 99 डिस्चार्ज और 29 मौतों सहित) हो गई है.

वहीं दिल्ली और बाकि जगहों से पलायन कर दिहाड़ी और बाकि मजदूरों के लिए यह काफी मददगार होगा.

इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने लखनऊ के मोहन रोड टोल टैक्स पर आइसोलेशन और क्वारेंटाइन सेंटर का दौर कर जायजा लिया था.

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया था कि प्रदेश में कहीं भी कोविड—19 के ‘सामुदायिक प्रसार’ का मामला सामने नहीं आया है. जहां—जहां भी पॉजिटिव मामले आ रहे हैं, उनके सम्पर्कों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. मेरठ में पांच प्रकरण सामने आये, वहां से तीन किलोमीटर के दायरे में कंटेनमेंट का काम किया जा रहा है. वहां से 50 लोगों को चुना गया, जो उनके बेहद करीबी थे या किसी में लक्षण दिखाये पड़े. 18 लोगों को मेडिकल कॉलेज और 32 को फेसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है.

उन्होंने कहा था कि हमारी नजर नोएडा पर भी है, जहां एक फैक्ट्री के काफी कर्मचारी संक्रमित हुए हैं, उनके परिवारों तथा जिनमें कुछ लक्षण मिले, उन सभी को फेसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद और नोएडा के अधिक मामले सामने आने पर एक वरिष्ठ अधिकारी को हालात का जायजा लेने और मुस्तैदी से काम करने के लिये भेजने को कहा था, ऐसे में हमने वरिष्ठ सहयोगी ए.पी. चतुर्वेदी को एक महीने के लिये तैनात किया है. दोनों ही जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उन्हें रिपोर्ट देंगे.

योगी ने मकान मालिकों से किराया न लेने को कहा था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बन्धित मकान मालिकों को दिहाड़ी मजदूरों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मियों से एक माह का किराया ना लेने तथा बिजली और पानी के कनेक्शन एक महीने तक नहीं काटने के निर्देश दिये हैं.

मुख्यमंत्री ने रविवार को कोविड-19 के सम्बन्ध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मकान मालिकों से अपील की कि लॉक डाउन के कारण काम बंद होने से परेशान दिहाड़ी मजदूरों और दैनिक वेतनभोगी कर्मियों से एक महीने का किराया न लें.

इस बीच, गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य में कोई भी मकान मालिक किसी किरायेदार गरीब मजदूर से एक माह का किराया नहीं लेगा,अगर वह ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मजदूरों को 1000 रुपए देने का किया था ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 मार्च को कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बड़े ऐलान किए थे. मुख्यमंत्री ने महामारी के दौरान प्रभावित मजदूरों को 1000 रुपए मदद देने की घोषणा की थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इस दौरान 1000 रुपये प्रत्येक 15 लाख दिहाड़ी मजदूर और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को दिया जाएगा. मजदूरों के खाते में 1000 ट्रांसफर करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा था कि इसके अलावा ग्रामीण और शहरी इलाकों में जिनको लाभ नहीं मिल पताा है डीएम को लिखित दें उनके जरिए और नगर के अधिकारी को संस्तुति करें उनके जरिए लाभ सुनिश्चित किया जाएगा. जिनके खाने-कमाने का कोई जरिया नहीं है उन्हें भी 1000 रुपए तत्काल मुहैया कराया जाएगा.

 

share & View comments