scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशताजमहल में वियतनाम के रक्षा मंत्री की सुरक्षा में बिना लाइसेंस वाला गाइड, अधिकारियों में मचा हड़कंप

ताजमहल में वियतनाम के रक्षा मंत्री की सुरक्षा में बिना लाइसेंस वाला गाइड, अधिकारियों में मचा हड़कंप

पिछले साल 19 नवंबर को अमेरिकी नौसेना सचिव कार्लोस डेल टोरा को अरशद नामक एक बिना लाइसेंस वाले गाइड, जो कि एक फेरीवाला था और उसके पास जाली दस्तावेज़ थे, के साथ भेजा गया.

Text Size:

आगरा: वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग रविवार को आगरा में अपने ताजमहल दौरे के दौरान एक बिना लाइसेंस वाले गाइड के साथ गए थे, जिसे आगरा प्रशासन और रक्षा मंत्रालय द्वारा एक प्रमुख प्रोटोकॉल और सुरक्षा उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है.

स्थानीय प्राधिकरण ने जनरल गिआंग को गाइड सौंपने में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब आगरा में इस तरह की चूक हुई है.

पिछले साल 19 नवंबर को अमेरिकी नौसेना सचिव कार्लोस डेल टोरा के साथ अरशद नामक एक व्यक्ति गया जो कि एक फेरीवाला था और उसने खुद को एक गाइड के रूप में प्रस्तुत किया, जिसके पास जाली क्रेडेंशियल्स थे. बाद में उसे पकड़ लिया गया और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

रविवार को, एक अनधिकृत गाइड द्वारा अनुरक्षण के अलावा, जनरल गियांग को इस्तेमाल किए गए जूते के कवर दिए गए थे और सुरक्षा चिंताओं के कारण ताजमहल में प्रवेश करने के लिए उन्हें लंबे समय तक इंतज़ार भी करना पड़ा था.

मंत्री नई दिल्ली लौटने से पहले केवल 35 मिनट ताजमहल में रहे. पर्यवेक्षकों ने कहा कि यह वार्म वेलकम या भारतीय गर्मी के कारण हो सकता है.

टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने दिप्रिंट को बताया कि गाइड शाकिर कुरैशी को उत्तर प्रदेश पर्यटन या भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं थी.

उन्होंने कहा कि शाकिर विदेशी पर्यटकों के साथ जाने के लिए अधिकृत नहीं था, अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों को छोड़ दें तो भी, उन्होंने कहा कि यह समझ से परे था कि आगरा प्रशासन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ऐसा कैसे होने दिया.

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रोटोकॉल) हिमांशु गौतम ने दिप्रिंट को बताया कि प्रशासन की मानक प्रक्रिया में ताजमहल जाने वाले वीआईपी के लिए एक अनुमोदित गाइड की नियुक्ति शामिल है. उन्होंने कहा कि इस मामले में तथाकथित गाइड रक्षा मंत्रालय की सिफारिश पर आए थे. उन्होंने कहा, आगरा प्रशासन की व्यस्तता मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तक सीमित थी.

रक्षा मंत्रालय के कर्नल आशीष चोपड़ा ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि गाइड की नियुक्ति किसने की क्योंकि वे केवल संपर्क अधिकारी थे. उन्होंने कहा कि जवाब मंत्रालय से सीधे पूछताछ करने पर ही मिल सकता है.

यूपी पर्यटन विभाग और एएसआई के पास ताजमहल में केवल 400 स्वीकृत गाइड हैं, लेकिन किसी भी दिन, ऐतिहासिक स्थल पर 1,000 से अधिक “गाइड” देखे जा सकते हैं.

(संपादन: फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘गीता प्रेस का शांति में क्या योगदान’, संस्थान को पुरस्कार मिलने से कांग्रेस-BJP में घमासान


 

share & View comments