scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकेंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक सड़क दुर्घटना में घायल, पत्नी की मृत्यु

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक सड़क दुर्घटना में घायल, पत्नी की मृत्यु

नाइक जिस वाहन से जा रहे थे वह उत्तर कन्नड़ जिले में अंकोला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उस समय मंत्री कर्नाटक में धर्मस्थल से गोवा लौट रहे थे.

Text Size:

पणजी: केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक सोमवार को कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया .

उन्होंने बताया कि नाइक के साथ सफर कर रहीं उनकी पत्नी विजया की हादसे में मौत हो गयी.

अधिकारी ने बताया कि नाइक जिस वाहन से जा रहे थे वह उत्तर कन्नड़ जिले में अंकोला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उस समय मंत्री कर्नाटक में धर्मस्थल से गोवा लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि नाइक को आगे इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.

नाइक के घायल होने की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात की है और नाइक के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने नाइक की पत्नी के निधन पर शोक जताया है.

श्रीपद नाइक के पास आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी के केंद्रीय राज्य मंत्री होने के साथ रक्षा राज्य मंत्री का भी जिम्मा है. विभिन्न दलों के नेताओं ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर दुख जताया है.

share & View comments