scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशसुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई से कराने की परिवार की मांग सही, पुलिस ने अब तक कुछ नहीं किया: केंद्रीय मंत्री आरके...

सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई से कराने की परिवार की मांग सही, पुलिस ने अब तक कुछ नहीं किया: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

बिहार पुलिस ने खुलासा किया है कि सुशांत जो भी सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे थे उनमें कोई भी उनके नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थे.

Text Size:

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बिहार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. केंद्र सरकार के मंत्री आरके सिंह ने रविवार को मामले को सीबीआई से जांच कराने की परिवार की मांग को वाजिब बताया है.

वहीं बिहार पुलिस ने खुलासा किया है कि सुशांत जो भी सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे थे उनमें कोई भी उनके नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थे.

केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मेरा मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को सीबीआई को दे देना चाहिए, इससे 2 राज्यों के बीच विवाद से जांच पर जो असर पड़ता है वो नहीं होगा. अब लगता है कि परिवार का यकीन मुंबई पुलिस से हट गया है, ये स्वाभाविक है 40-45 दिन में उन्होंने कुछ नहीं किया.’

पुलिस के अनुसार उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सिम में से एक सिम कार्ड उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के नाम पर पंजीकृत था. अब हम कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDRs) ट्रैक कर रहे हैं.

बिहार पुलिस का कहना है कि हम सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन (जिनकी मौत सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले हुई थी) के परिवार से भी पूछताछ करेंगे. फोन पर उनसे लगातार संपर्क करने की कोशिश के बाद भी हम उनसे संपर्क नहीं बना पाए.

वहीं पटना (सेंट्रल) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनय तिवारी सुशांत सिंह की मौत मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस टीम का नेतृत्व करेंगे. तिवारी मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.

इससे पहले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुंबई पुलिस से सहयोग की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा हम किसी को फंसाना नहीं चाहते, बिहार के बेटे के साथ न्याय चाहते हैं. सच्चाई सबको पता चलनी चाहिए. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट वगैरह जैसे दस्तावेज, घटनास्थल की वीडियोग्राफी जैसे दस्तावेज चाहिए जिससे जांच आगे बढ़े.

रिया चक्रवर्ती पर बिहार पुलिस की नजर

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ‘आत्महत्या के लिए उकसाने’ के मामले. की जांच के लिए यहां पहुंची बिहार पुलिस ने शनिवार को कहा कि वह अभिनेता की मित्र और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर नजर रख रही है.

एक अधिकारी ने बताया कि बिहार पलिस ने यहां इस मामले में दिन में फिल्म निर्देशक रूमी जाफ्री का बयान भी दर्ज किया.

ऐसा बताया जा रहा है कि जाफरी की एक फिल्म में चक्रवर्ती और राजपूत साथ काम करने वाले थे.

अधिकारी ने बताया कि जाफरी से करीब चार घंटे पूछताछ की गई और फिल्म उद्योग के चार-पांच और लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे.

बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम राजपूत की दोस्त एवं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ पटना में दर्ज ‘आत्महत्या के लिए उकसाने’ के मामले की जांच के लिए बुधवार को मुंबई पहुंची थी.

जांच के सिलसिले बिहार पुलिस की यह टीम शनिवार को बांद्रा थाने भी पहुंची.

यह पूछने पर कि क्या चक्रवर्ती से पूछताछ की जाएगी, बिहार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी इसकी जरूरत नहीं है. लेकिन हम उनपर नजर रख रहे हैं.’

 

share & View comments

1 टिप्पणी

Comments are closed.