नई दिल्ली: पाकिस्तान लगातार सीमापार से सीज़फायर का उल्लंघन कर रहा है. मंगलवार सुबह समाचार एजेंसी एएनआई ने सेना के सूत्रों के हवाले से छापा कि पूंछ क्षेत्र में दो जगहों पर सीज़फायर का उल्लघंन किया गया है. वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्रालय आज जम्मू-कश्मीर के हालात पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यक्षता गृह सचिव ए के भल्ला की निगरानी में शुरू हो गई है.
वहीं दूसरी तरफ संदिग्ध आतंकवादियों ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले के वन क्षेत्र से गुज्जर समुदाय के दो लोगों का अपहरण करने के बाद एक की हत्या कर दी. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य में यह अपने तरह की पहली घटना है.
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार की शाम अज्ञात बंदूक धारियों ने सोमवार की शाम 7.30 बजे पुलवामा ज़िले के त्राल इलाके के वन क्षेत्र से खानाबदोश गुर्जर समुदाय को दो लोगों राजोरी जिले के अब्दुल कादिर कोहली और श्रीनगर के खोनमोह इलाके के मंजूर अहमद का ‘ढोक’ (जंगल में अस्थाई ठिकाना) से अपहरण कर लिया. इसकी जानकारी मिलने पर दोनों की तलाश शुरू की गई थो कोहली का गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ. जबकि मंजूर अहमद की तलाश की जा रही है.
अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर लद्दाख से विशेष दर्जा वापस लिए जाने के बाद से यह पहला आतंकी हमला है.बता दें कि पाकिस्तान भी लगातार भारत पर परमाणु हमले की धमकी दे रहा है.
इससे पहले 20 अगस्त को लश्कर के एक आतंकवादी और एक विशेष पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई थी, जबकि उत्तरी कश्मीर के बारामुला ज़िले में एक पुलिस उप निरीक्षक घायल हो गया था.
वहीं पूंछ इलाके में दो जगहों पर सीज़फायर का उल्लंघन किया. डेलीना चेक पोस्ट पर आतंकियों ने पुलिस और सेना द्वारा चलाई जा रहे सर्च ऑपरेशन पर ट्रक ने हमला किया गया जिसके बाद यह लगा कि इसमें आतंकी है.एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एक ट्रक ड्राइवर पुलिस के निशाने पर रहा और वह बिजबेहारा में मारा गया. जबकि दूसरा आतंकी पास के ही गांव में घुस गया. सर्च ऑपरेशन चल रहा है. इस सर्च ऑपरेशन में एक एके47 और एक पिस्टल बरामद किया गया है.