अयोध्या: अयोध्या के पावन सरयू तट पर आज आयोजित भव्य आरती में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाग लिया. सूर्यास्त के समय घाट पर दीपों की कतारों से जगमगाता दृश्य देखते ही बन रहा था. आरती के दौरान शंखनाद, भजन-कीर्तन और घुंघरुओं की ध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.
निर्मला सीतारमण ने हाथ जोड़कर मां सरयू की आरती में हिस्सा लिया और दीप प्रज्ज्वलन किया. उन्होंने आरती की थाली उठाकर दीप प्रवाहित किए और श्रद्धा भाव से मां सरयू का आशीर्वाद लिया. इस दौरान घाट पर मौजूद श्रद्धालु भी भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण में शामिल हुए.
आरती के समय वित्त मंत्री के माता-पिता भी मौजूद रहे, जिससे यह पल और भी विशेष बन गया. सीतारमण ने कहा कि अयोध्या भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है. उनकी उपस्थिति ने आरती को और भी गरिमामय बना दिया.