इंदौर: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पिछले साल की तरह इस वर्ष भी 51 लाख पौधारोपण अभियान की शुरुआत की.
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि एक दौर था जब इंदौर ‘कॉटन अड्डा’ कहलाता था. तब मालवा के विभिन्न इलाकों से कपास बैलगाड़ियों में लाया जाता था. सेठ हुकुमचंद उस दौर के बड़े कारोबारी थे, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे दुनिया भर से कपास खरीदते थे और किसानों के भोजन का भी इंतजाम करते थे.
आज इंदौर तांगे से मेट्रो तक का सफर तय कर चुका है और मध्य भारत का सबसे सुंदर शहर बन गया है. यह शहर न केवल लगातार सातवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है, बल्कि यहां स्वच्छता और जनभागीदारी लोगों के दिलों में बस गई है. इंदौर को मध्य भारत का सबसे सस्ता और सुविधाजनक शहर भी कहा जाता है, जहां विकास की असीम संभावनाएं हैं.
उज्जैन में महाकाल लोक के बनने के बाद वहां की अर्थव्यवस्था में 20 गुना वृद्धि दर्ज की गई है. इसी तरह, इंदौर के पास मांडू जैसे ऐतिहासिक स्थल हैं. इंदौर में इस समय होटल सेक्टर में 3000 से ज्यादा नए रूम बनाए जा रहे हैं, जिससे यह शहर पर्यटन के साथ आर्थिक प्रगति का केंद्र बन रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज़न है कि विकास के साथ-साथ अर्थव्यवस्था का भी विस्तार हो. उन्होंने कहा है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पाने के लिए सभी की भागीदारी ज़रूरी है.
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भी विकास में अहम भूमिका निभाता है. मालवा क्षेत्र को देश का नंबर-1 क्षेत्र बनाने के लिए टीम वर्क की ज़रूरत है. इंदौर के नागरिक अर्थव्यवस्था की मजबूती में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इंदौर समेत अन्य शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. इंदौर और भोपाल को मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित करने के लिए बड़े स्तर पर अध्ययन चल रहा है. शहरों में पेयजल, सीवरेज, सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
सरकार क्रेडाई (CREDAI) के सुझावों को भी गंभीरता से लेती है और ज़रूरत पड़ने पर कानूनों में बदलाव करती है. इंदौर के बीचों-बीच स्थित हुकुमचंद मिल की 17 हेक्टेयर जमीन पर मध्य भारत की सबसे बड़ी ग्रीन परियोजना विकसित करने की योजना है.
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश को विकसित बनाने का काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.”