scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशकश्मीरी गेट के पास निर्माणाधीन इमारत गिरी, 8 लोगों को बचाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कश्मीरी गेट के पास निर्माणाधीन इमारत गिरी, 8 लोगों को बचाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि, बिल्डिंग गिरने की वजह अभी पता नहीं चल पाया है.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि कश्मीरी गेट के पास निकोलसन रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई.

जानकारी के मुताबिक अब तक मलबे में फंसे आठ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है.

पुलिस ने कहा, ‘कश्मीरी गेट के पास निकोलसन रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत गिरने के बाद आठ लोगों को घटनास्थल से सुरक्षित निकाल लिया गया है, तलाशी और बचाव अभियान जारी है.’

दिल्ली फायर सर्विस ने आगे कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की टीमों को बुलाया गया है.

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि, बिल्डिंग गिरने की वजह अभी पता नहीं चल पाया है.


यह भी पढ़ें- नाटो क्षेत्र के करीब पहुंचे रूसी आक्रमणकारी, यूक्रेन की वार्ता आज भी जारी


share & View comments