नई दिल्ली: यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने धुएं के गुबार पर देवी काली की फोटो बना कर उसे ट्वीट कर दिया जिसके बाद विवाद हो गया. हालांकि मंत्रालय ने विवाद बढ़ता देख उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है. फोटो हटाए जाने के कुछ घंटे बीत जाने के बाद भी यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
बता दें कि शनिवार को क्रीमिया में इसके 10 तेल के टैंकरों पर रूस की ओर से ड्रोन से हमला किया गया था जिसके बाद यहां बड़ा धुएं का गुबार उठा जिस पर मंत्रालय के “आधिकारिक” ट्विटर पोस्ट पर मां काली की फोटो लगा दी जिसके बाद भारतीयों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे “हिंदूफोबिक” बताया है.
दरअसल, यूक्रेन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट डिफेंस ऑफ यूक्रेन ने रविवार को “वर्क ऑफ आर्ट”, कैप्शन के साथ घने धुएं के गुबार की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें भारतीय देवी को हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो के समान स्कर्ट में दिखाया गया था.
The official handle of the Ministry of Defence, Ukraine @DefenceU posted a highly insulting and hateful content today on Twitter portraying Hindu Godess Kali.
The tweet has been taken down after protests, but no apology has been issued, yet.#IADN pic.twitter.com/hONSvH4Cm7
— Indian Aerospace Defence News – IADN (@NewsIADN) April 30, 2023
भारतीय ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने इस पर रोष जताया और इसे भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला और असंवेदनशीलता का कृत्य करार दिया.
हिंदू संस्कृति का मज़ाक उड़ाने के लिए ट्विटर पर भारतीय उपयोगकर्ता यूक्रेन से बेहद नाराज़ नज़र आए क्योंकि तस्वीर में नीली त्वचा वाली, जीभ बाहर निकली हुई मुद्रा और गर्दन के चारों ओर खोपड़ी की माला के साथ वो एकदम देवी काली के समान लग रही थी.
हालांकि, तस्वीर पोस्ट करने के कुछ ही मिनटों बाद, इस पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं आने लगीं, जिससे रक्षा मंत्रालय को पोस्ट को हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि, ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है, लेकिन यूक्रेन की ओर से माफी नहीं मांगी गई है.
एक यूजर ने लिखा, “यही कारण है कि आप (यूक्रेन) लोगों को भारत से कोई समर्थन नहीं मिल रहा है.”
एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा, “मां काली, एक श्रद्धेय हिंदू देवी का मज़ाक उड़ाते हुए यूक्रेनी रक्षा हैंडल को देखकर मैं बिल्कुल हैरान हूं. यह संवेदनहीनता और अज्ञानता का घोर प्रदर्शन है. मैं उनसे आपत्तिजनक सामग्री हटाने और माफी मांगने का आग्रह करता हूं. सभी धर्मों और मान्यताओं का सम्मान सर्वोपरि है.”
ट्विटर यूजर, संस्कार राव ने लिखा, “इस तरह के कार्टून बनाने और हमारी आस्था का अपमान करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए! बेहद घिनौना प्रयास.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगली बार जब यूक्रेन भारत से मानवीय सहायता मांगे, तो इस ट्वीट को याद रखें. असल में वे हमारे बारे में यही सोचते हैं. ट्वीट को हटा दिया गया है, लेकिन जिस तरह से वे हमारे बारे में महसूस करते हैं, वह कभी नहीं बदलेगा.”
एक यूज़र ने कहा, “इसी तरह यूक्रेन भीख और सहायता मांगता रहता है, लेकिन मोदी सरकार द्वारा लगातार इनकार और उपेक्षा की जाती है.”
भारत में कई नाराज ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने सोशल प्लेटफॉर्म के सीईओ एलोन मस्क और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करना शुरू कर दिया और उनसे सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया.
गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में देवी काली को कथित तौर पर फिल्म के पोस्टर पर सिगरेट पीता हुआ दिखाने को लेकर भारतीय फिल्म निर्देशिका लीना मणिमेकलाई को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने हिंदू भावनाओं को आहत किया है.
लीना ने ट्विटर पर डॉक्युमेंट्री ‘काली’ का पोस्टर जारी किया था जिसमें एक महिला को देवी के रूप में दिखाया गया है जिसके हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा दिख रहा है और वो सिगरेट पीती हुई भी नज़र आ रही है. ट्वीट कर उन्होंने बताया था कि ये फिल्म ‘रिदम्स ऑफ कनाडा’ के तहत अगा खान म्यूजियम का हिस्सा है.
यह भी पढ़ेंः सरकार ने ‘आतंकियों और उनके आकाओं के बीच संपर्क काटने’ के लिए 14 इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स पर बैन लगाया