scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशसरकार के 100 दिन पूरे होने पर रामलला के दर्शन को पहुंचेंगे उद्धव ठाकरे, मंदिर ट्रस्ट का नया खाता खुला

सरकार के 100 दिन पूरे होने पर रामलला के दर्शन को पहुंचेंगे उद्धव ठाकरे, मंदिर ट्रस्ट का नया खाता खुला

महाराष्ट्र सरकार में 100 दिन पूरे होने पर शनिवार को उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंच रहे हैं. वह राम मंदिर पहुंचेगे और रामलला की पूजा करेंगे.

Text Size:

अयोध्या/ मुंबई: वहीं महाराष्ट्र सरकार में 100 दिन पूरे होने पर शनिवार को उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंच रहे हैं. वह राम मंदिर पहुंचेगे और रामलला की पूजा करेंगे. उद्धव के पहुंचने से पहले शिवसेना कार्यकर्ताओं को लेकर एक विशेष ट्रेन आज अयोध्या पहुंच रही है. बता दें कि मार्च को उद्धव सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ नवगठित राम मंदिर ट्रस्ट ने भारतीय स्टेट बैंक की अयोध्या शाखा में अपना नया खाता खोल दिया है. इस खाते में ही 1992 में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद खोले गए पुराने खाते का भी विलय किया जाएगा. ट्रस्ट सदस्यों और खाते के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं में से एक अनिल मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट के गठन के ठीक एक महीने बाद गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम से नया बैंक खाता औपचारिक रूप से खोला गया.

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. मिश्रा ने बताया कि खाते को संचालित करने वाले अन्य हस्ताक्षरकर्ताओं में गोविन्द गिरि महाराज और चंपत राय शामिल हैं. राम जन्मभूमि पर रखे दानपात्र में जमा होने वाली राशि की हर 15 दिन में कोषागार अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी और एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गिनती की जाती है और एक स्वर्णकार इस गिनती प्रक्रिया की निगरानी करता है.

उन्होंने कहा कि धन बाद में ट्रस्ट के नए खाते में जमा किया जाएगा.

दान में मिलने वाले सोने का मूल्यांकन किया जाता है और इसे कोषागार के लॉकर में भेज दिया जाता है, जबकि धन को भारतीय स्टेट बैंक के खाते में जमा किया जाता है. मिश्रा ने बताया कि फरवरी 1993 में उच्चतम न्यायालय द्वारा रिसीवर बनाए गए तत्कालीन आयुक्त द्वारा खोले गए पुराने खाते का विलय भी नए खाते में किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 27 साल पुराने खाते में जमा 10 करोड़ रुपये की राशि आयकर छूट के लिए आवश्यक अनुमति के बाद नए खाते में अंतरित कर दी जाएगी.

उद्धव कल पहुंचेगे अयोध्या

वहीं दूसरी तरफ सात मार्च को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचने वाले हैं. जिसे लेकर शिवसेना ने खास तरह की तैयारी की है. उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले गुरुवार दोपहर शिवसेना के कार्यकर्ताओं की एक विशेष ट्रेन अयोध्या के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से वहां के लिए रवाना हुए. शिवसेना के अध्यक्ष ठाकरे शनिवार को अयोध्या का दौरा करेंगे और महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के सौ दिन पूरे होने पर भगवान राम की पूजा करेंगे. शिवसेना के सूत्रों के अनुसार उद्धव सरयू नदी के किनारे भी जाएंगे.

बता दें कि इससे पहले जून 2019 में उद्धव ठाकरे अयोध्या गए थे और भगवान राम की पूजा अर्चना की थी. उस दौरान उनके साथ शिवसेना के 18 सांसद भी अयोध्या गए थे.

28 नवम्बर 2019 को पदभार संभालने वाले ठाकरे राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा न्यास के गठन की घोषणा करने के बाद अयोध्या का दौरा कर रहे हैं. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 18 कोच वाली विशेष रेलगाड़ी को किसी व्यक्ति विशेष ने आईआरसीटीसी के मार्फत मुंबई से अयोध्या और फिर वापसी के लिए बुक किया है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments