scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, 2 आतंकवादी मारे गये

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, 2 आतंकवादी मारे गये

पुलिस ने कहा कि दारमडोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

Text Size:

शोपियांः शोपियां जिले के दारमदोरा कीगाम इलाके में रविवार तड़के सुरक्षाबलों के साथ चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी है.

वहीं पुलिस अनुसार जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस ने कहा कि दारमडोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

पुलिस सूत्रों ने कहा, पूरा अभियान बाग वाले क्षेत्र पर केंद्रित था. सुरक्षा बलों के वहां छिपे हुए आतंकवादियों के चारों तरफ घेराबंदी तेज करते ही आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी. मुठभेड़ अभी जारी है.

जम्मू एवं कश्मीर : बारामूला मुठभेड़ में जैश आतंकी ढेर

वहीं इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था. बारामूला जिले के उरी क्षेत्र के बोनियार इलाके में मारे गए आतंकवादी की पहचान लुकमान के तौर पर हुई है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह आतंकवादियों और राष्ट्रीय राइफल्स व राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी.

पुलिस सूत्र ने कहा, ‘मुठभेड़ खत्म हो चुकी है, हालांकि तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

(न्यूज एजेंसी एएनआई और आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments