scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

मारे गए आंतकियों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि कुलगाम के चेयन, देवसर इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस को इनके पास से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए आंतकियों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चेयन देवसर इलाके में मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने बताया था कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी और एक स्थानीय आतंकवादी सुरक्षाबलों से जारी मुठभेड़ में शामिल हैं. पुलिस ने पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले आतंकी का नाम हैदर बताया है.

आईजी ने यह भी बताया कि हैदर उत्तरी कश्मीर में दो साल से अधिक समय से सक्रिय था और वह कई आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.


यह भी पढ़ें: औपनिवेशिक संस्कृति की गुलामी से उबरने के लिए ‘हिंदुत्व’ नहीं, देशज भाषा और दृष्टि जरूरी


share & View comments