scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशबिहार के मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से दो शख्स के आंखों की रोशनी गई और एक की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से दो शख्स के आंखों की रोशनी गई और एक की मौत

साहनी को इलाज के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Text Size:

मुजफ्फरपुर: सीवान (छपरा) और गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 33 लोगों की मौत से मचे कोहराम के बाद, बुधवार को मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र से भी इसी कारण से एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य के अस्पताल में भर्ती होने का मामला सामने आया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक की पहचान श्याम साहनी (25) के रूप में हुई है, जो रात में अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी में शामिल होने के लिए अपने घर से निकला था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी आंखों की रोशनी चली गई.

साहनी को इलाज के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अधिकारियों के अनुसार, मुकेश साहनी और विद्रोही साहनी नाम के दो अन्य लोगों की भी जहरीली शराब पीने के कारण आंखों की रोशनी चली गई है और उनका इलाज चल रहा है. मुकेश साहनी की हालत गंभीर है. पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है और मामले की आगे की जांच कर रही है.

आरजेडी प्रवक्ता प्रियंका भारती ने लोगों की दुर्दशा की अनदेखी करने के लिए राज्य सरकार की आलोचना की.

उन्होंने एक्स पर लिखा, “मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई और कई की मौत हो गई. अगर भाजपा-जद(यू) के नेताओं को हिंदू मुस्लिम से फुर्सत हो तो इस महिला को देख लें. आप लोगों ने इसकी दुनिया ही बर्बाद कर दी.”

18 अक्टूबर को गोपालगंज और सीवान में जहरीली शराब पीने से 33 लोगों की मौत हो गई थी.

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अवधेश दीक्षित ने कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है और जहरीली शराब के मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गोपालगंज एसपी ने कहा, “दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. 4-5 लोगों का इलाज चल रहा है. एसआईटी जांच कर रही है और छापेमारी कर रही है. हम उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जिन्होंने अवैध शराब का सेवन किया हो सकता है और कार्रवाई कर रहे हैं. हमने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है और 200 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है. हमने 5000 लीटर से अधिक कच्चा माल भी जब्त कर नष्ट कर दिया है.”

इस बीच, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार इस मुद्दे पर प्रभावी ढंग से काम कर रही है. इस त्रासदी के बाद विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार सरकार द्वारा शराब की बिक्री और खपत पर लगाए गए प्रतिबंध की प्रभावशीलता पर सवाल उठाते हुए राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है.


यह भी पढ़ेंः भागलपुर में मंदिर में मूर्ति खंडित पाए जाने के बाद लोगों का प्रदर्शन, गिरिराज सिंह बोले- कांग्रेस का हाथ


 

share & View comments