श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादी सहित दो आतंकवादी मारे गए.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के चेक सादिक खान इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि एक आतंकवादी की पहचान लश्कर के प्रमुख कमांडर इशफाक डार उर्फ अबू अकरम के तौर पर हुई है. 2017 से पुलिस, सुरक्षा बलों तथा नागरिकों की हत्या सहित कई आतंकवादी घटनाओं में उसकी लिप्तता रही है. दूसरे आतंकवादी की पहचान माजिद इकबाल के तौर पर हुई है.
Night-long Op at Chuck Sadiqan, Shopian concluded with killing of top terrorist commander Ishfaq Dar of LeT with another terrorist Majid Iqbal. He was responsible for many terror crime cases incl attacks & killing of police personnel & civilians: J&K DGP Dilbagh Singh to ANI pic.twitter.com/jkKbbZgsj9
— ANI (@ANI) July 19, 2021
जम्मू-कश्मीर पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि रात-भर चला अभियान अब समाप्त हो चुका है.
वहीं, सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल और आठ मैगजीन बरामद हुई है.
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा, ‘इस साल श्रीनगर में तीन मुठभेड़ हो चुकी है. एक घटना में एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हुई थी. दूसरी घटना में एक मोबाइल की दुकानदार पर हमला किया गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा एक ग्रेनेड अटैक हुआ था जिसमें तीन नागरिक मारे गए थे और एक घायल हो गया था.’
आगे उन्होंने कहा, ‘तीनों घटनाओं में ये दोनों आतंकवादी शामिल थे. हम इनको ट्रैक कर रहे थे. जब इनके बारे में सूचना कन्फर्म हो गई तो इनके खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया. पहले इनसे समर्पण करने को कहा गया, जब इन्होंने मना कर दिया तो मुठभेड़ शुरू हो गई और दोनों मारे गए.’
यह भी पढ़ेंः पुलवामा हमले की बरसी पर आतंकियों की बड़ी योजना हुई फेल, 7 Kg IED के साथ 1 आतंकी गिरफ्तार