scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशTwitter के CEO के पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क, उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होंगी, ट्वीट कर दी जानकारी

Twitter के CEO के पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क, उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होंगी, ट्वीट कर दी जानकारी

एलन मस्क ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से ही उसमें कुछ न कुछ परिवर्तन करते रहे हैं. बीते दिनों ट्विटर ने कई प्रसिद्ध हस्तियों के ब्लू टिक हटा दिए थे. हाल ही में कंपनी ने वेरिफाइड यूजर्स के लिए एन्क्रिप्टेड डीएम फीचर लॉन्च किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने अपने पद से हटने का फैसला किया है. अरबपति बिजनेसमैन ने कुछ हफ्तों के बाद ट्विटर के सीईओ के रूप में काम नहीं करने का फैसला किया है.

मस्क ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ‘यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैंने एक्स/ट्विटर के लिए एक नया सीईओ नियुक्त किया है. वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी. अब मेरी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ के रूप में परिवर्तित होगी.’ हालांकि, मस्क ने ट्विटर की नई सीईओ के बारे में कुछ नहीं बताया.

मस्क ने घोषणा की कि वह निकट भविष्य में प्रोडक्ट, सॉफ्टवेयर और सिसोप्स की देखरेख करेंगे.

इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर में एक और अपडेट जोड़ने की घोषणा की थी. मस्क ने गुरुवार को कहा था कि अब वेरिफाइड यूजर्स को एन्क्रिप्टेड डीएम फीचर तक पहुंच बनाने की अनुमति होगी.

हालांकि यह अपडेट फिलहाल केवल वेरिफाइड यूजर्स के लिए ही लाया गया है.

यह घोषणा ट्विटर द्वारा ‘कई वर्षों से ट्विटर पर बंद’ खातों को हटाने के एक दिन बाद आई थी.

एलन मस्क ने सोमवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हम उन खातों को हटा रहे हैं जो कई सालों से एक्टिव नहीं है. इसलिए आप शायद फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट देखेंगे.’

कुछ दिन पहले भी ट्विटर सुर्खियों में रहा था, क्योंकि ट्विटर ने कई प्रसिद्ध हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था. ट्विटर ब्लू के लॉन्च होने से पहले ब्लू टिक प्रसिद्ध व्यक्तियों का सत्यापन और झूठी सूचनाओं से निपटने के रूप में देखा जाता था.

ट्विटर ने मार्च में एक पोस्ट में ही घोषणा की थी कि 1 अप्रैल के बाद ट्विटर से सारे ब्लू टिक हो हटा दिया जाएगा और केवल उन्हें ही ब्लू टिक दिया जाएगा जो लोग ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप करते हैं.

ट्विटर ने पहली बार 2009 में ब्लू टिक सिस्टम की शुरुआत की थी ताकि उपयोगकर्ताओं को यह पहचानने में मदद मिल सके कि मशहूर हस्तियां, राजनेता, कंपनियां और ब्रांड, समाचार संगठन और ‘सार्वजनिक हित के’ अन्य खाते वास्तविक हैं. कंपनी पहले वेरिफिकेशन के लिए कोई चार्ज नहीं लेती थी लेकिन मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के बाद कंपनी ने घोषणा की कि 30 अप्रैल के बाद ट्विटर ब्लू टिक के लिए पैसे लेगा.


यह भी पढ़ें: SC के फैसले को BJP ने बताया ‘लोकतंत्र की जीत’, तो उद्धव बोलें- नैतिक आधार पर CM इस्तीफा दे देना चाहिए


 

share & View comments