scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशPM मोदी का निजी twitter अकाउंट हैक करने वाले जॉन विक ने लोगों से कोविड के लिए पीएम रिलीफ फंड में डोनेट करने की...

PM मोदी का निजी twitter अकाउंट हैक करने वाले जॉन विक ने लोगों से कोविड के लिए पीएम रिलीफ फंड में डोनेट करने की मांग की

पीएम नरेंद्र मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट @narendramodi_inको एक हैकर ने हैक कर लिया. खुद को 'जॉन विक' का नाम दिया.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. यह पीएम की पर्सनल वेबसाइट का अकाउंट है. हालांकि अब अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है.

कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए हैकर ने डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की थी. प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट पर पर हैकर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें.’

पीएम नरेंद्र मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट @narendramodi_inको एक हैकर ने हैक कर लिया. खुद को ‘जॉन विक’ का नाम दिया. वो लोगों से क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से कोविड-19 के लिए पीएम राष्ट्रीय राहत कोष’ दान करने के लिए कह रहा था.

ट्विटर के प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए दिए गए बयान में कहा, ‘हमें इसकी जानकारी है और हमने हैक किए गए अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए हैं. हम सक्रियता से स्थिति की जांच कर रहे हैं. इस वक्त, हमें अन्य किसी अकाउंट के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है. अकाउंट सुरक्षित रखने की सलाह देखी जा सकती है.’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments