scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशTV एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले में को-स्टार शीज़ान खान को अदालत ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

TV एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले में को-स्टार शीज़ान खान को अदालत ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

खान के वकील ने बताया कि शीज़ान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. उन्होंने कहा, 'पुलिस के पास अभी तक कोई सबूत नहीं है.'

Text Size:

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले में तुनिषा शर्मा के को-स्टार और आरोपी शीज़ान खान को मुंबई की वसई अदालत ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. शीज़ान को वालिव पुलिस ने रविवार को वसई कोर्ट में पेश किया था.

खान के वकील ने बताया कि शीज़ान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. उन्होंने कहा, ‘पुलिस के पास अभी तक कोई सबूत नहीं है. उनपर आरोप लगाए गए हैं. आगे की जांच अभी नहीं हुई है.’

वालिव पुलिस ने बताया था कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले में वालिव पुलिस ने एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के को-स्टार शीजान खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है.

रविवार को वालिव पुलिस स्टेशन में शीज़ान की बहन और वकील को भी देखा गया लेकिन इस दौरान उन्होंने कोई बयान नहीं दिया.

यह घटना शनिवार को एक सेट पर हुई थी, जहां धारावाहिक ‘अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल’ की शूटिंग की जा रही थी. पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

पुलिस का कहना है कि कथित तौर पर तुनिषा द्वारा लिया गया यह कदम शीज़ान से हुए उनके ब्रेककप के कारण हुआ है. एफआईआर के अनुसार दोनों अभिनेता के बीच रिश्ता था और 15 दिन पहले उनका ब्रेककप हुआ था. कथित तौर पर तुनिषा गंभीर परेशानी में थी और मुंबई पुलिस का कहना है कि यह कारण उनकी मौत की वजह बना.

गौरतलब है कि तुनिषा के को-स्टार पार्थ जुत्सी को भी रविवार को पुलिस ने जांच के लिए बुलाया.

बता दें कि शर्मा ने टीवी धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ और ‘चक्रवर्तीं अशोक सम्राट’ के अलावा ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में अभिनय के जरिये पहचान हासिल की थी.


यह भी पढ़ें: संसदीय समिति ने कहा- न्यायपालिका में सामाजिक विविधता, हाई कोर्ट जजों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई जाए


 

share & View comments