scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशट्रैफिक, ‘पिंजरों में कुत्ते’ — कॉमेडियन ट्रेवर नोआ ने मुंबई शो में किया बेंगलुरु का ज़िक्र

ट्रैफिक, ‘पिंजरों में कुत्ते’ — कॉमेडियन ट्रेवर नोआ ने मुंबई शो में किया बेंगलुरु का ज़िक्र

नोआ ने ‘तकनीकी मुद्दों’ के कारण बेंगलुरु शो रद्द कर दिया. वे तकनीशियनों और साउंड इंजीनियरों की अपनी टीम के साथ यात्रा कर रहे थे, जिन्होंने शो के ‘महीने पहले वेन्यू और इक्विप्मेंट को मंजूरी दे दी थी’.

Text Size:

बेंगलुरु: पिछले हफ्ते बेंगलुरु में आयोजित होने वाले दो शो “तकनीकी मुद्दों के कारण” रद्द करने के कुछ दिनों बाद, दक्षिण अफ्रीकी कॉमेडियन ट्रेवर नोआ ने शनिवार को कथित तौर पर अपने एक्सपीरियंस का इस्तेमाल मुंबई में अपने दर्शकों को खुश करने के लिए किया, जो उनके भारत दौरे का अंतिम चरण था.

रविवार को यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक कथित वीडियो क्लिप में नोआ बेंगलुरु में ट्रेफिक की समस्या, वेन्यू की गड़बड़ियों और नाराज़ फैन्स का मजाक उड़ाते नज़र आए.

उन्होंने कथित तौर पर कहा कि वे दो घंटे तक कार में फंसे रहे और उनका साउंड चैक भी नहीं हो पाया और कथित तौर पर वेन्यू उनके शो को संभालने के लिए सुसज्जित नहीं था और दर्शक उन्हें ठीक से सुन नहीं पा रहे थे.

हालांकि, शो के प्रमोटर, बुकमायशो के खिलाफ उंगलियां उठाई जा रही हैं, लेकिन घटनाक्रम से वाकिफ लोगों ने दिप्रिंट को बताया कि नोआ ने तकनीशियनों और साउंड इंजीनियरों की अपनी टीम के साथ यात्रा की, जिन्होंने शो की तारीख से महीनों पहले वेन्यू और इक्विपमेंट को मंजूरी दे दी थी.

दिप्रिंट ने नोआ का पीआर संभालने वाली एजेंसी, साथ ही उनकी लाइव परफॉर्मेंस टीम से ईमेल के जरिए संपर्क किया, लेकिन इस खबर के छापे जाने तक उनसे कोई जवाब नहीं मिल पाया था. प्रतिक्रिया आने पर खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.

इस बीच कॉमेडियन ने मुंबई में दर्शकों से कहा कि उन्हें बेंगलुरु में उनसे मिलने आए लोगों के लिए बुरा लगा और उन्हें निराश होकर जाना पड़ा. बेंगलुरु वेन्यू की तुलना “अर्ध-स्थायी टेंट” से करते हुए नोआ ने कथित तौर पर कार्यक्रम स्थल के बाहर “पिंजरे में बंद कुत्तों” का उल्लेख किया. उन्होंने मुंबई में कथित तौर पर अपने दर्शकों से बेंगलुरु में वेन्यू तक आने के बारे में कहा, “…क्या होता है कि वहां एक एंट्री गेट जैसा है जिसमें आप एंट्री करेंगे. आने और शो करने से पहले आप स्टेज के पीछे से गुज़रते हैं. यहां, हम एक गली से गुज़र रहे थे जो कुत्तों से भरी हुई थी, जिनमें से आधे पिंजरों में थे.”

कॉमेडियन को अपने “ऑफ द रिकॉर्ड” दौरे के हिस्से के रूप में 27 और 28 सितंबर को बेंगलुरु के मैनफो कन्वेंशन सेंटर में शो करना था. हालांकि, उन्होंने पहले शो के बमुश्किल एक घंटे बाद ही दोनों शो रद्द कर दिए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने फैन्स से माफी भी पोस्ट की और पूरा रिफंड देने का वादा किया.

रद्द होने के बाद से बेंगलुरु में चर्चा इस बात पर भी घूम रही है कि नोआ के शो में क्या गलत हुआ.

कॉमेडियन के ट्रैफिक में फंसने का ज़िक्र करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “बेंगलुरु ट्रेवर नोआ का अनुभव लेना चाहता था, लेकिन ट्रेवर नोआ को बेंगलुरु का एक्सपीरियंस करना पड़ा.”

इस बीच, बुकमायशो ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसे फैन्स को हुई असुविधा के लिए खेद है और आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द रिफंड की प्रक्रिया के लिए नोआ की टीम के साथ काम कर रहे हैं.

नोआ ने 22 सितंबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में एक शो के साथ अपने भारत दौरे की शुरुआत की. राष्ट्रीय राजधानी में दो और शो के बाद, वह बेंगलुरु और फिर मुंबई चले गए, जहां उन्होंने 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को एनएससीआई डोम में दो शो किए.


यह भी पढ़ें: सर्वे में दावा- 52% शहरी भारतीय मानते हैं कि 3 साल में पब्लिक टॉयलेट की उपलब्धता में ‘कोई सुधार नहीं’ हुआ


‘नोआ के भविष्य के शो के लिए पर्याप्त सामग्री’

बेंगलुरु के घटनाक्रम से वाकिफ एक व्यक्ति ने दिप्रिंट को बताया कि नोआ की ‘‘एकोस्टिक्स, लाइट, साउंड, तकनीकी टीम उनके साथ हर जगह यात्रा करती है, ठीक उसी तरह जैसे अंतरराष्ट्रीय कलाकार करते हैं.’’

उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने और तारीखों की घोषणा करने से पहले वेन्यू और इक्विपमेंट चैक किए गए थे.

उक्त व्यक्ति ने यह भी कहा कि एयर कंडीशनर को 10 मिनट के लिए बंद किया गया था, यह देखने के लिए कि कहीं यह साउंड में हस्तक्षेप कर रहा है या नहीं, लेकिन नोआ ने अपनी टीम के आश्वासन के बावजूद कि सभी तकनीकी गड़बड़ियां दूर हो गई हैं, दोनों दिन अपने शो रद्द करने की घोषणा करने का फैसला किया.

शख्स ने आगे दावा किया कि उनकी अपनी टीम ने पूछा कि गुरुवार का शो भी रद्द क्यों किया जा रहा है.

उक्त व्यक्ति के अनुसार, बेंगलुरु में हार के बाद दिल्ली में सफल शो हुए, जो “समय की कल” की तरह चले गए.

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली शो में कई मशहूर हस्तियों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

नोआ के बेंगलुरु एक्सपीरियंस को मुंबई में पेश करने का वीडियो सामने आने के बाद, कई लोगों ने इस पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, जहां कुछ को यह हास्यास्पद और प्रासंगिक लगा, वहीं अन्य को बुरा और अपमानित महसूस हुआ.

टिप्पणी करने वालों में से एक बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ थीं.

एक्स पर एक पोस्ट में मजूमदार-शॉ ने कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, बेंगलुरु शहर के संयुक्त सीपी (यातायात) को टैग करते हुए कहा, बेंगलुरु के एक्सपीरिंस ने नोआ को “भविष्य के शो के लिए पर्याप्त सामग्री” प्रदान की है और “अगर इससे प्रशासन नहीं जागता है तो हमारे पास उम्मीद करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है.”

किरण मजूमदार-शॉ दिप्रिंट के निवेशकों में से हैं.

(संपादन: फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘बापू की शिक्षा हमारे पथ को रोशन करती रहेगी’, पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी


 

share & View comments