scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशटमाटर की कीमत में लगी 'आग़' को 'बुझाने' की कोशिश में सरकार ने उठाए दो कदम

टमाटर की कीमत में लगी ‘आग़’ को ‘बुझाने’ की कोशिश में सरकार ने उठाए दो कदम

हर सब्ज़ी को बनाने के दौरान इस्तेमाल होने वाले टमाटर की कीमत 80 रुपए तक पहुंच गई है. अभी थोड़े दिन पहले ही ये 30 रुपए किलो तक मिल रहा था.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में टमाटर की कीमत में आग लग गई है. आलम ये है कि हर सब्ज़ी को बनाने के दौरान इस्तेमाल होने वाले टमाटर की कीमत 80 रुपए तक पहुंच गई है. अभी थोड़ दिन पहले ही ये 30 रुपए किलो तक मिल रहा था लेकिन शुक्रवार से इसकी कीमत में तेजी से इजाफा हो गया है.

बढ़ी कीमतों की जानकारी देते हुए पहाड़गंज के एक सब्ज़ी विक्रेता श्याम सुंदर ने कहा, ‘अभी ये 60 से 80 रुपए किलो बिक रहा है, पहले 30 रुपए में बिक रहा था. कीमतें इसलिए बढ़ी हैं क्योंकि टमाटर की पौधे को भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है.’ श्याम सुंदर की मानें तो बारिश के बाद कीमतों के गिरने की संभावना है.

कीमतों की बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इससे जुड़े क़दम उठाते हुए मदर डेयरी से टमाटर बेचने को कहा है. दूध और उससे बनने वाले उत्पादों को बेचने वाले इन बूथों से इसे 40 रुपए की कीमत पर बेचने को कहा गया है. यही नहीं, सरकार ने मदर डेयर को किचने से जुड़े अहम उत्पाद भी बेचने को कहा है.

उपभोक्ता मामलों से जुड़े केंद्रीय मंत्रालय ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने भी व्यापारियों और आपूर्तिकर्ताओं से टमाटर को ज़्यादा से ज़्यादा सप्लाई करने को कहा है.’ मंत्रालय की जो कमिटी टमाटर की बढ़ी कीमतों पर नज़र रख रही है उसके मुताबिक ये कीमतें 10 जुलाई से बढ़ी हैं. बढ़ी कीमतों पर लगाम लगाने के लिए दो फैसले लिए गए हैं.

आपको बता दें कि दूध से बनने वाले उत्पादों के अलावा मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बने 100 के करीब सफल बूथों से फल और सब्ज़ी भी बेचती है.

share & View comments