नई दिल्ली: टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. द्विपक्षीय वार्ता के दौरान मोदी ने बाइडन से कहा, ‘ऐसा बहुत कुछ है जो हम साथ मिलकर कर सकते हैं और करेंगे.’
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक गठजोड़ सही मायने में भरोसे की एक साझेदारी है. उन्होंने कहा, ‘रक्षा एवं अन्य मामलों में हमारे साझा हितों और हमारे साझा मूल्यों ने विश्वास के हमारे बंधन को मजबूत किया है.’
मोदी ने कहा, ‘हमारे लोगों के आपसी संबंध और मजबूत आर्थिक सहयोग हमारी साझेदारी को अद्वितीय बनाते हैं.’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कारोबार और निवेश में भी निरंतर विस्तार होता जा रहा है, यद्यपि यह अब भी क्षमता से बहुत कम है.
मोदी ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि हमारे बीच भारत-अमेरिका निवेश प्रोत्साहन समझौते से निवेश की दिशा में ठोस प्रगति देखने को मिलेगी.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय सुदृढ़ कर रहे हैं .
मोदी ने कहा, ‘हम दोनों ही देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बारे में समान नजरिया रखते हैं और न सिर्फ द्विपक्षीय स्तर पर, बल्कि अन्य समान विचार रखने वाले देशों के साथ अपने साझा मूल्यों और साझा हितों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में एक विश्वास की साझेदारी है. कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस विश्वास के रिश्ते को मज़बूत किया है. हमारे बीच व्यापार और निवेश में भी लगातार विस्तार हो रहा है.’
भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में एक विश्वास की साझेदारी है। कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस विश्वास के रिश्ते को मज़बूत किया है। हमारे बीच व्यापार और निवेश में भी लगातार विस्तार हो रहा है। हालांकि, यह हमारी ताक़त से बहुत कम है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/ZouZ8ztVcZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2022
उन्होंने कहा, ‘क्वाड और कल घोषित आईपीईएफ (समृद्धि के लिए हिंद-प्रशांत आर्थिक प्रारूप) इसके उदाहरण हैं. आज, हमारी चर्चा से इस सकारात्मक रफ्तार को और गति मिलेगी.’
‘हमारे देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं’
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, ‘ हमारे देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी. मैं पृथ्वी पर हमारे सबसे करीबी के बीच अमेरिका-भारत साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’
प्रधानमंत्री(नरेंद्र मोदी), हमारे देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी। मैं पृथ्वी पर हमारे सबसे करीबी के बीच अमेरिका-भारत साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में pic.twitter.com/hbZoSBUHKP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2022
बाइडन ने कहा, ‘हमने यूक्रेन पर रूस के नृशंस एवं अनुचित आक्रमण के प्रभावों पर भी चर्चा की.’
वही मोदी ने ट्वीट कर बताया, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ सार्थक बैठक हुई. आज की चर्चा व्यापक थी और इसमें व्यापार, निवेश, रक्षा के साथ-साथ लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित भारत-अमेरिका संबंधों के कई पहलुओं को शामिल किया गया था.
Had a productive meeting with @POTUS @JoeBiden. Today’s discussions were wide-ranging and covered multiple aspects of India-USA ties including trade, investment, defence as well as people-to-people linkages. pic.twitter.com/kUcylf6xXp
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2022
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो में चार देशों के समूह ‘चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद’ (क्वाड) की आमने-सामने हुई दूसरी शिखर वार्ता में कहा कि इसके सदस्य देशों के बीच आपसी विश्वास और दृढ़ संकल्प न सिर्फ लोकतांत्रिक ताकतों को नयी ऊर्जा दे रहा है, बल्कि एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थापना को प्रोत्साहित भी कर रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी क्वाड शिखर बैठक में हिस्सा लेने जापान गए हैं. इस समूह में अमेरिका, भारत, जापान और आस्ट्रेलिया शामिल हैं. क्वाड समूह के नेता यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रमण और चीन के साथ प्रत्येक सदस्य देश के द्विपक्षीय संबंधों में लगातार आ रही गिरावट से उपजे भू-राजनीतिक समीकरणों के बीच जापान की राजधानी में मिल रहे हैं.
यह भी पढ़े: RCP सिंह के राज्यसभा जाने के सवाल पर नीतीश कुमार की चुप्पी से राजनीतिक घमासान शुरू हुआ