scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशटेबल टेनिस में भाविना पटेल ने जीता सिल्वर मेडल, टोक्यो पैरालंपिक में भारत का पहला पदक

टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने जीता सिल्वर मेडल, टोक्यो पैरालंपिक में भारत का पहला पदक

भाविना ने पहले गेम में झाउ यिंग को अच्छी टक्कर दी लेकिन चीन की दो बार की पूर्व स्वर्ण पदक खिलाड़ी ने एक बार लय हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत की भाविना पटेल को टोक्यो पैरालंपिक की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में रविवार को यहां चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

मौजूदा पैरालंपिक खेलों में यह भारत का पहला पदक है. टोक्यो ओलंपिक के बाद पैरालंपिक की शुरुआत हुई है.

भाविना ने पहले गेम में झाउ यिंग को अच्छी टक्कर दी लेकिन चीन की दो बार की पूर्व स्वर्ण पदक खिलाड़ी ने एक बार लय हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की.

भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा, ‘भाविना पटेल के रजत पदक ने इतिहास रच दिया है और वो भी राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन. मेरे लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी कि एक महिला खिलाड़ी ने मेडल का खाता खोला है और वह महिला खिलाड़ी भी ऐसी, जो व्हील चेयर का इस्तेमाल करती है.’

पदक जीतने पर भाविना पटेल के पिता हसमुखभाई पटेल ने कहा, ‘उसने देश का नाम रोशन किया. वह गोल्ड मेडल नहीं लेकर आईं लेकिन हम रजत पदक से भी खुश है. वापस आने पर हम उसका भव्य स्वागत करेंगे.’ गुजरात के मेहसाणा में भविना की जीत पर उनका परिवार और दोस्त खुशियां मना रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाविना पटेल की जीत पर ट्वीट कर कहा, ‘भाविना पटेल ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है. इसके लिए उन्हें बधाई. उनकी जीवन यात्रा प्रेरणादायक है और इससे खेल की तरफ और भी युवा आएंगे.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी और कहा कि उन्होंने देश को गर्व करने का मौका दिया है.

गौरतलब है कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस भी है.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की 6 ट्रिलियन रु. की मौद्रीकरण योजना खतरों के बीच ख्वाब देखने जैसा क्यों है


 

share & View comments