scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगणतंत्र दिवस पर 384 लोगों को वीरता पुरस्कार, गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा मेडल

गणतंत्र दिवस पर 384 लोगों को वीरता पुरस्कार, गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा मेडल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सभी 384 लोगों के लिए वीरता पुरस्कार के नामों को मंजूरी दे दी गई है. इसमें 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल और 13 युद्ध सेवा मेडल शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को अब परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा. वे सेना की 4 राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में सूबेदार हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर कुल 384 लोगों के लिए वीरता पुरस्कार का ऐलान किया गया है.

नीरज चोपड़ा समेत 384 लोगों को पुरस्कार

गणतंत्र दिवस के मौके पर नीरज चोपड़ा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और कुल 384 लोगों के लिए भी पुरस्कारों का ऐलान किया गया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सभी 384 लोगों के लिए वीरता पुरस्कार के नामों को मंजूरी दे दी गई है. इसमें 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल और 13 युद्ध सेवा मेडल शामिल हैं.

इसके अलावा, 122 विशिष्ट सेवा मेडल की घोषणा भी की गई है. वहीं, इस दौरान 81 सेना मेडल (गैलैंट्री), 2 वायु सेना मेडल, 40 सेना मेडल, 8 नौसेना मेडल, 14 वायु सेना मेडल का भी ऐलान किया गया है. 17 मद्रास के नायब सूबेदार श्रीजीत एम को जुलाई 2021 में जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान के दौरान एक ऑपरेशन में एक आतंकवादी को मारने के लिए शौर्य चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा. जाट रेजिमेंट के हवलदार पिंकू कुमार को एक ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी को मारने के लिए शौर्य चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा.

4 राजपूताना राइफल्स में सूबेदार 

नीरज चोपड़ा 4 राजपूताना राइफल्स में सूबेदार पद पर भी तैनात हैं. सेना में रहते हुए इस एथलीट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसके चलते इन्हें विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है लेकिन अब इन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल मिलने वाला है.

नीरज ने पिछले साल ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में 86.65 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था.


यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड की PM जैसिंडा अर्डर्न ने कोरोना के चलते टाल दी अपनी शादी, लगाए देश में कड़े प्रतिबंध


share & View comments