scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशTMC का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, प्रोफाइल का नाम और लोगो बदल कर 'Yuga Labs' रखा गया

TMC का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, प्रोफाइल का नाम और लोगो बदल कर ‘Yuga Labs’ रखा गया

तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी इस समस्या का निदान करने के लिए सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के साथ संपर्क में है.

Text Size:

नई दिल्ली: अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को हैक हो गया. जिसके बाद
उसका नाम और डीपी बदल गया. दावा किया गया कि आधिकारिक ट्विटर खाते से ‘‘छेड़छाड़’’ की गई है.

पार्टी के मुख्य आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर ‘युग लैब्स’ रख दिया गया और लोगो भी बदला हुआ पाया गया.

TMC का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है

तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी इस समस्या का निदान करने के लिए सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के साथ संपर्क में है.

ब्रायन ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर खाते से छेड़छाड़ की गई है. हम ट्विटर के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं, जो इस समस्या को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने हमें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.’’

पिछले साल अप्रैल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था.

यह तब सामने आया था जब अज्ञात हैकर्स ने यूपी सीएमओ ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल “ट्विटर पर अपना BAYC/MAYC एनिमेटेड कैसे चालू करें” नामक एक ट्यूटोरियल के आधार पर एक पोस्ट किया. इसके अलावा यूपी सीएमओ के अकाउंट पर एक कार्टूनिस्ट की तस्वीर को प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर इस्तेमाल किया गया था.

अज्ञात हैकर्स ने यूपी सीएमओ अकाउंट पर कुछ ट्वीट्स का एक थ्रेड भी पोस्ट किया था.


यह भी पढ़ें: AAP का पूरे देश में विरोध प्रदर्शन, केजरीवाल बोले-सिसोदिया की गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं थी CBI


share & View comments