scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमदेशटीना डाबी अपने से 13 साल बड़े IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे से दोबारा करेंगी शादी, शेयर की फोटो

टीना डाबी अपने से 13 साल बड़े IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे से दोबारा करेंगी शादी, शेयर की फोटो

आईएएस टॉपर टीना डाबी ने दोबारा शादी करने वाली हैं. उन्होंने अपने से 13 साल बड़े राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ इन्स्टाग्राम पर फोटो शेयर की है.

Text Size:

नई दिल्लीः साल 2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी राजस्थान काडर के 2013 के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी करने वाली हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इन्सटाग्राम अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर लिखा कि, ‘मेरे चेहरे ये मुस्कान आपने दी है.’

डाबी ने साल 2018 में आईएएस अधिकारी अतहर आमिर से शादी की थी. हालांकि, अगस्त 2021 में जयपुर के एक फैमिली कोर्ट में उन दोनों का तलाक हो गया.

टीना डाबी मूल रूप से जयपुर की ही रहने वाली हैं. हालांकि, उनका जन्म भोपाल में हुआ था. आईएएस टॉपर बनने के बाद वे चर्चा में आई थीं लेकिन उसके बाद जब उन्होंने उसी साल के सेकेंड टॉपर अतहर आमिर के साथ शादी करने का ऐलान किया तब उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया.

गवांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उन्होंने यूपीएससी क्लियर करने के पहले एमबीबीएस की डिग्री पूरी की. वे वर्तमान में आर्कियोलजी एंड म्यूजियम के डायरेक्टर हैं और पहले चुरू के कलेक्टर भी रह चुके हैं. इसके अलावा गवांडे ने साल 2013 में बूंदी के असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर भी काम किया है. साल 2015 में रसायन उर्वरक मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्रेट्री और धौलपुर में एसडीएम के तौर पर काम किया. नवंबर 2016 से मई 2018 तक जोधपुर जिला परिषद के सीईओ, अप्रैल 2018 से फरवरी 2020 तक बीकानेर नगर परिषद के सीईओ रह चुके हैं.


यह भी पढ़ेंः वीकएंड शादियां, अहंकार की लड़ाइयां- ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाले कुछ IAS, IPS जोड़े क्यों हो जाते हैं अलग


 

share & View comments