scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशअपराधटिल्लू ताजपुरिया हत्या मामला : पुलिस के दिल्ली, हरियाणा में कई जगह छापे- 20 लाख कैश, हथियार जब्त

टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामला : पुलिस के दिल्ली, हरियाणा में कई जगह छापे- 20 लाख कैश, हथियार जब्त

दिल्ली पुलिस ने विदेश में बैठे बदमाशों और उनके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी दिल्ली की कुछ जगहों और हारियाणा के सोनीपत व झज्जर में की गई है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली की द्वारका पुलिस ने बुधवार सुबह पूरी राजधानी और हरियाणा की कई सारी जगहों पर छापेमारी की है और एक आपराधिक गिरोह के सदस्यों के ठिकानों से 20 लाख कैश, हथियार और अन्य अवैध सामग्री जब्त की है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

यह कार्रवाई तब हुई है जब गैंगस्टर ताजपुरिया की मंगलवार को तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा, ‘द्वारका पुलिस ने विदेश में बैठे बदमाशों और उनके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी दिल्ली की कुछ जगहों और हारियाणा के सोनीपत व झज्जर में की गई है.’

डीसीपी ने हर्षवर्धन ने कहा, ‘हरियाणा में झज्जर और बाकी जगहों से हथियारों के अलावा दिल्ली की एक जगह से 20 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.’

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. डीसीपी ने कहा, ‘जांच अभियान जारी है. दिल्ली पुलिस बाकी राज्यों से बरामदगी का विवरण जुटा रही है.’

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की कथित तौर पर मंगलवार को तिहाड़ जेल में विरोधी गिरोह के लोगों ने हत्या कर दी थी. टिल्लू ताजपुरिया की मौत के बाद उसके शव के पोस्टमार्टम से सामने आया है कि जेल में बंद इस गैंगस्टर पर 45 से अधिक बार हमला किया गया, उसके सिर पर दो दर्जन से अधिक चोटें पाई गईं हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि टिल्लू ताजपुरिया को 45 जख्म हुए हैं. 5 उसके कमर पर, जबकि लगभग 7 जख्म उसके सिर के हिस्से में पाए गए हैं.

इससे पहले मंगलवार को, रोहिणी क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था.

उन्हें गोलीबारी के दौरान दबोच लिया गया था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार शख्स रजत और हबीब सुरेंद्र मटियाला हत्या मामले में शामिल थे. वे कपिल सांगवान लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखते हैं. पुलिस ने उनके पास से 2 पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.


यह भी पढ़ें : 87 दिन की लंबी भूख हड़ताल, फ़िलिस्तीनी नागरिक खादर अदनान की इज़रायली जेल में मौत के बाद बढ़ा तनाव


 

share & View comments