scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में हटाए गए तिहाड़ जेल के डीजी, संजय बेनीवाल को मिली जिम्मेदारी

सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में हटाए गए तिहाड़ जेल के डीजी, संजय बेनीवाल को मिली जिम्मेदारी

उपराज्यपाल द्वारा जारी आदेश में संदीप गोयल की जगह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल को तिहाड़ जेल का डीजी बनाया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिंस से अफेयर और मनी लांड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे सुकेश चंद्रशेखर को सपोर्ट करने के मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल को उनके पद से हटा दिया है.

उपराज्यपाल द्वारा जारी आदेश में संदीप गोयल की जगह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल को तिहाड़ जेल का डीजी बनाया गया है. संदीप गोयल को अगले आदेश तक पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है.

सुकेश चंद्रशेखर विवाद को लेकर हुआ तबादला

बता दें कि संदीप गोयल पर आरोप था कि वह तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर को मदद कर रहा था. जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने जेल में उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2019 में 10 करोड़ रुपये वसूले थे.

सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में 80 से अधिक जेल के अधिकारी और कर्मचारी जांच के दायरे में हैं. कुछ समय पहले ही सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा था जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था. इन मामलों की भी जांच चल रही है.

सत्येंद्र जैन पर लगाए थे गंभीर आरोप

हाल में सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन तथा तिहाड़ जेल के डीजी ने उनसे संरक्षण को लेकर 2019 में 10 करोड़ रुपये वसूले थे. उसने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि दक्षिण क्षेत्र में पार्टी का एक महत्वपूर्ण पद देने और राज्यसभा जाने में उनकी मदद करने के एवज में पार्टी को 50 करोड़ का चंदा दिया था.

उन्होंने उपराज्यपाल से कहा था कि मैं सत्येंद्र जैन के खिलाफ सभी सबूत देने को तैयार हूं. मैं अदालत में अपना बयान देने के लिए भी तैयार हूं, लेकिन सच्चाई बाहर आनी चाहिए, क्योंकि मैं इसे अंदर नहीं रख पा रहा हूं.

सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि मैं 2015 से आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन को जानता हूं. साल 2019 में सत्येंद्र जैन, उनके सचिव और एक करीबी दोस्त ने मुझसे जेल में मुलाकात की थी और उन्होंने मुझे जेल में सुरक्षित रहने तथा जेल में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर महीने 2 करोड़ के फिरौती की मांग की.


यह भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसले के लिए सत्र अदालत को और समय मिला


 

share & View comments