नई दिल्ली: भारत की तीनों सेनाओं के प्रवक्ताओं ने दावा किया कि भारत ने जिस मिशन के तहत बालाकोट के ठिकाने पर हमला किया था वो मकसद पूरा हुआ और साथ ही उन्होंने देश के सामने सबूत पेश किए कि पाकिस्तान ने भारत में कार्यवाई में एफ-16 विमान का प्रयोग किया. पाकिस्तान ये बात अभी तक स्वीकार नहीं कर रहा कि उसने इन लड़ाकू जहाज़ों का इस्तेमाल किया है.
भारतीय सेना के प्रवक्ता एवीएम कपूर ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय सीमा का राजौरी के पश्चिम में सुंदरबनी क्षेत्र में उल्लंघन किया. पाकिस्तान के निशाने पर भारत के सैन्य ठिकाने थे, पर सतर्क भारतीय सेना ने उसको कामयाब नहीं होने दिया. बम गिराए गए पर वे कोई बड़ा नुकसान नहीं कर पाये.
उनका दावा था कि भारत के एक मिग 21 से भिड़ंत में एक पाकिस्तान का एफ 16 विमान गिराया गया और सबूत के तौर पर सेना ने उसके टुकडे़ और उससे दागी गई मिसाइल अबराम के अवशेष भी मीडिया के सामने पेश किए. भारतीय मिग विमान के क्षतिग्रस्त होने पर विमान के पायलट ने पैराशूट खोला और वे पाकिसतानी सीमा में गिरे, जहां उन्हें पकड़ लिया गया.
प्रवक्ता का कहना था कि इस सारे घटनाक्रम में पाकिस्तान झूठ बोलता रहा और गलत बयानी करता रहा. कभी दो विमान, तीन पायलटों की बात की तो कभी दो विमानों को नष्ट करने और दो पायलटों के कब्ज़े में होने का दावा किया. सेना ने पाकिस्तान के पायलट को कल वापस भेजने का स्वागत किया और कहा कि जेनेवा कन्वेशन के तहत उसे ऐसा करना ही था.
भारत का कहना था कि उसके आतंक के खिलाफ हमले के जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय सेना के बटालियन हेड क्वार्टर, लॉजिस्टिकल इंस्टालेशन को निशाने पर लिया. सुन्दरबनी, नौशेरा और कृष्णा घाटी क्षेत्र में फायरिंग की.
भारत का कहना है कि एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के कुछ भागों पर अब भी हाई अलर्ट है, क्योंकि पाकिस्तान पिछले दो दिनों में 35 बार सीज़फायर का उल्लंघन कर चुका है और कर रहा है.
भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है साथ ही वायु सेना और नौसेना भी अलर्ट पर है. नौसेना के प्रवक्ता एडमिरल गुजराल ने कहा कि समुद्र पर, समुद्र के नीचे और आसमान की रक्षा के लिए नौसेना तैयार है.
भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान के अंदर जिस आतंकी ठिकाने पर वो हमला करना चाहते थे और उसे जितना नुकसान पहुंचाना चाहते थे, वे उसमें सफल हुए, हालांकि उस आतंकी शिविर में मरने वालों की संख्या की कोई पुष्टि नहीं की.
सेना का कहना था कि वो अमन चाहती है पर देश की दुश्मन ताकतों से निपटने और देश की रक्षा के लिए सदा सजग है.