scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमएजुकेशनथर्मल स्क्रीनिंग, आइसोलेशन कमरे- कोविड संकट के बीच नीट और जेईई मेंस परीक्षा कराने की कैसे तैयारी कर रही है सरकार

थर्मल स्क्रीनिंग, आइसोलेशन कमरे- कोविड संकट के बीच नीट और जेईई मेंस परीक्षा कराने की कैसे तैयारी कर रही है सरकार

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवारों और निरीक्षकों के लिए एडवाइज़री जारी की हैं. दोनों इम्तिहान अगले महीने आयोजित किए जाने हैं जबकि छात्र इन्हें टलवाना चाहते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड-19 के खतरे के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अगले महीने आयोजित होने वाले ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्ज़ाम (जेईई) मेन्स और नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के लिए परीक्षा केंद्रों के निरीक्षकों और उम्मीदवारों के लिए विस्तृत एडवाइज़री जारी की है.

इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए जेईई मेन्स परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक होगी जबकि मेडिकल कॉलेजों के लिए होने वाली परीक्षा- नीट, 13 सितंबर को कराई जाएगी.

संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए एनटीए ने अपनी एडवाइज़री में कहा है कि कोविड लक्षण वाले उम्मीदवारों के लिए अलग से आईसोलेशन रूम मुहैया कराए जाएं. इसने मास्क के इस्तेमाल का भी निर्देश दिया है, जो सेंटर पर दिए जाएंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइज़र्स के इस्तेमाल और थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

एजेंसी ने पिछले दो दिन में उम्मीदवारों और निरीक्षकों के लिए, दो एडवाइज़रियां जारी की. ये कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच, छात्रों ने शिक्षा मंत्रालय से इम्तिहान टालने का अनुरोध किया है. लेकिन एनटीए ने जो शिक्षा मंत्रालय के तहत काम करती है, पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इम्तिहान टाले नहीं जाएंगे.


यह भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट के सबसे पुराने अखबार द शिलांग टाइम्स को ‘कोविड प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन’ करने पर ऑफिस बंद करने को कहा गया


एनटीए ने क्या कहा

इम्तिहान में शामिल होने जा रहे छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए एनटीए ने कहा कि वो यथासंभव बंदोबस्त और सेफ्टी प्रोटोकोल्स पर फोकस कर रही है.

एक एडवाइज़री में कहा गया है, ‘अंदर घुसने की जगह पर सभी स्टाफ मेम्बर्स और उम्मीदवारों को, बुखार के लिए थर्मो गन्स से चेक किया जाएगा. अगर किसी स्टाफ मेम्बर या उम्मीदवार का तापमान सामान्य से अधिक पाया गया या उनमें कोविड-19 संदिग्ध के कोई लक्षण दिखे तो उन्हें एक अलग आईसोलेशन रूम में रखा जाएगा’.

जिन उम्मीदवार को तेज़ बुख़ार होगा या कोविड का संदेह होगा, उन्हें आईसोलेशन रूम में इम्तिहान देने दिया जाएगा.

उम्मीदवारों के लिए जारी एजवाइज़री में, एजेंसी ने उन्हें एक स्व:घोषणा देने के लिए कहा है जिसमें लिखा होगा कि उन्हें कोविड के लक्षण नहीं हैं और वो किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं जो हाल ही में पॉज़िटिव निकला हो या उसमें लक्षण रहे हों.

इस फॉर्म को पहले से भरकर लाना होगा और अपने परीक्षा केंद्र पर निरीक्षक के सामने इस पर दस्तखत करने होंगे.

एडवाइज़री में ये भी कहा गया है कि यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा के दिन लागू कोविड निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसे परीक्षा हॉल में घुसने से रोका जा सकता है.

उसमें कहा गया है, ‘उम्मीदवारों को सख्ती के साथ केंद्र के स्टाफ से मिले निर्देशों का पालन करना होगा. कृपया ध्यान रखें कि किसी को भी इम्तिहान में बैठने से रोका नहीं जाएगा, जब तक कि वो इम्तिहान के दिन लागू, केंद्र/राज्य सरकार के कोविड-19 संबंधी निर्देशों/ एडवाइज़री और एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशों का उल्लंघन नहीं करता.’


यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में किताबों की बिक्री न होने के बावजूद हिंदी पब्लिशर्स ने एक भी कर्मचारी को नहीं निकाला, ई-बुक्स पर ज़ोर देने की तैयारी


परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए निर्देश

एजेंसी ने कहा है कि परीक्षा हॉल में घुसते समय, भीड़ से बचने के लिए छात्रों को थोड़े अंतराल से पहुंचने का समय दिया जाएगा.

निरीक्षकों के लिए एडवाइज़री में कहा गया है, ‘परीक्षा केंद्रों में दाखिल होने के दौरान उम्मीदवार आराम से अपने कमरों में जाएं, ये सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अलग-अलग समय दिया जाएगा’.

परीक्षा केंद्रों में दाखिल होते समय, उम्मीदवारों को हर समय एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी. अंदर घुसने से पहले उन्हें साबुन से अपने हाथ धोकर सैनिटाइज़ करने होंगे.

केंद्रों पर परीक्षा हॉल में घुसने से पहले, उम्मीदवारों को तीन परतों वाला एक ताज़ा मास्क भी दिया जाएगा. पुराने मास्क को हटाना होगा.

एडवाइज़री में कहा गया है, ‘एक शिफ्ट पूरी होने पर, उम्मीदवारों को व्यवस्थित तरीके से, एक-एक करके बाहर निकलने दिया जाएगा. कृपया निरीक्षक के निर्देशों का इंतज़ार करें और जब तक कहा न जाए अपनी सीट से न उठें’.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: नीतीश के नेतृत्व में भाजपा, जदयू और लोजपा लड़ेगी बिहार चुनाव और जीत हासिल करेगी: जेपी नड्डा


 

share & View comments