scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशमंदिर पर सुनवाई तेज, इधर अयोध्या में खुलेगा श्रीराम एयरपोर्ट और दशरथ मेडिकल कालेज

मंदिर पर सुनवाई तेज, इधर अयोध्या में खुलेगा श्रीराम एयरपोर्ट और दशरथ मेडिकल कालेज

हवाई अड्डे के लिए 200 करोड़ की पहली किश्त रिलीज. हवाईपट्टी के पीछे गंजा गांव में राजकीय राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज का अकेडमिक भवन तैयार हो रहा है.

Text Size:

अयोध्या : एक तरफ जहां राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में विकास कार्यों को लेकर योगी सरकार ने तेजी दिखाई है. जल्द ही अयोध्या में लगभग 600 करोड़ की लागत वाले श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण का काम शुरू होने जा रहा है. इसके लिए 200 करोड़ की पहली किश्त रिलीज कर दी गई है. पहले चरण में इसके लिए जमीन के अधिग्रहण का काम शुरू होगा.

अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शासन से 200 करोड़ की पहली किश्त इसके लिए रिलीज कर दी गई है. अब अयोध्या के जिलाधिकारी इससे अवध यूनिवर्सिटी के बगल में स्थित हवाई पट्टी के आसपास की जमीन का अधिग्रहण और खरीद कर सकेंगे. एयरपोर्ट के अलावा यहां रेलवे स्टेशन का निर्माण भी हाईटेक तकनीक पर किया जा रहा है. जिसके लिए निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है.


यह भी पढ़ेंः अयोध्या मामले की सुनवाई के सीधे प्रसारण से क्यों डर रहा है सर्वोच्च न्यायालय


अवध यूनिवर्सिटी के पास बनेगा एयरपोर्ट

अयोध्या में अवध यूनिवर्सिटी के पास हवाई पट्टी है जिसका विस्तारीकरण कर इसे एयरपोर्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा. जिला प्रशासन की बैठक में पिछले महीने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई और जमीन के चिह्नांकन के लिए निर्देश दिया था.

जानकारी के मुताबिक अयोध्या में छह अरब 40 करोड़ रुपये की जमीन खरीद का अनुमानित आकलन है. प्रस्तावित जमीन पर स्थित भवन एवं वृक्ष का मूल्यांकन भी इसमें शामिल है. गांव जनौरा एवं गंजा के अधिकतर किसान इसके लिए आवासीय एवं कृषि भूमि देने के लिए राजी हैं. पेच सिर्फ धर्मपुर सहादत के किसानों की प्रस्तावित जमीन के लिए फंसा है. जल्द ही इसे सुलझाकर काम शुरू कर दिया जाएगा.

पास में ही खुलेगा दशरथ मेडिकल कालेज

श्रीराम एयरपोर्ट के अलावा राजा दशरथ के नाम पर मेडिकल काॅलेज तैयार किया जा रहा है. हवाईपट्टी के पीछे गंजा गांव में राजकीय राजा दशरथ मेडिकल कालेज का अकेडमिक भवन तैयार हो रहा है. दर्शन नगर स्थित मंडल चिकित्सालय को भी इसी मेडिकल कालेज का हिस्सा बनाया गया है. थ्योरी कक्षाएं गंजा में निर्माणाधीन परिसर में चलेंगी जबकि क्लीनिकल दर्शन नगर में निर्मित 300 बेड के संयुक्त मंडलीय चिकित्सालय को चुना गया है.


यह भी पढ़ेंः कहीं अयोध्या मामले पर भी धारा 370 की तरह कोई बड़ा कदम न उठा लिया जाए


अयोध्या के रहने वाले पत्रकार अभिषेक का कहना है कि चिकित्सकों की कमी के चलते बेहतर चिकित्सा को तरस रही अयोध्या में अब डॉक्टरों की नई पौध तैयार होगी. हालांकि ये कब तक शुरू होगा ये देखना होगा. वहीं पर्यटन को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने अयोध्या को लेकर तमाम घोषणाएं की हैं.

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि बाकि दलों की अनभिज्ञता के कारण अयोध्या को विकास से अछूता रखा गया है. भाजपा का लक्ष्य समूची अयोध्या का विकास है. इसकी शुरुआत फैजाबाद से अयोध्या नामकरण करके की. इसके बाद अयोध्या को करोड़ों की परियोजनाएं दी. अब एयरपोर्ट और मेडिकल काॅलेज खुलने जा रहा है. बाहर के लोग भी राम जन्मभूमि के दर्शन करना चाहते हैं. एयरपोर्ट खुलने से वह कम समय में सीधे अयोध्या पहुंच सकेंगे. पर्यटन विकास पर योगी सरकार का विशेष फोकस है.

share & View comments