scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशश्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के गर्ल्स हॉस्टल में महिला बनकर घुसा चोर, डेबिट कार्ड से उड़ाए 47 हज़ार

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के गर्ल्स हॉस्टल में महिला बनकर घुसा चोर, डेबिट कार्ड से उड़ाए 47 हज़ार

12 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की गहमा-गहमी के बीच चोर ने छात्राओं के हॉस्टल में सेंध लगाई और घटना को अंजाम दिया.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के गर्ल्स हॉस्टल में चोरी का मामला सामने आया है. हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनावी माहौल का फायदा उठाते हुए चोर ने छात्राओं के हॉस्टल में सेंध लगा दी. युवक महिला बनकर गर्ल्स हॉस्टल में दाखिल हुआ और यहां से कुछ नकदी समेत डेबिट कार्ड उड़ा ले गया. डेबिट कार्ड के जरिए उसने 47 हज़ार रुपए निकाल लिए. यह घटना 12 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव के दिन हुई थी. छात्राओं की शिकायत पर उत्तरी दिल्ली के मॉरिस नगर थाने ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. हॉस्टल में इस चोरी से छात्राओं में अभी भी भय का माहौल बना हुआ है.

उत्तरी दिल्ली के मॉरिस नगर थाने के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर दिप्रिंट से बातचीत में कहा, ‘एसआरसीसी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के हॉस्टल से चोरी की घटना हुई है. उन्होंने कहा लड़कियों के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके लगभग 47 हज़ार रुपए निकाले गए हैं. सोमवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले में चोर की तलाश में लगी हुई है. अभी तक उसका पता नहीं लग पाया है और न ही यह कि इस घटना को कैसे अंजाम दिया गया है.

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नए अध्यक्ष अक्षित दहिया को मामले के बारे पता ही नहीं है. दिप्रिंट ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है.’

पुलिस को शिकायत करने वाली लड़की प्रथम वर्ष की छात्रा है. उसने शिकायत दी है, ‘हॉस्टल के कमरे से कुछ नकदी और डेबिट कार्ड (एटीएम) चोरी हुआ है. घटना का पता तब चला जब मेरे मोबाइल पर एटीएम से 50 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया.’

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, ‘घटना वाले दिन गुरुवार को दोपहर करीब 1.40 बजे संदिग्ध व्यक्ति को हॉस्टल परिसर में घुसते हुए सीसीटीवी में साफ-साफ देखा जा सकता है. चोर महिला बनकर कॉलेज हॉस्टल में घुसा था. संदिग्ध शख्स पहले कुछ देर तक सुरक्षाकर्मियों वाले कमरे के आसपास घूमता दिख रहा है, उसके बाद वो कमरे की ओर बढ़ जाता है.’

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

share & View comments