भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पूरी दुनिया को यह संदेश दे दिया है कि अब भारत न सिर्फ आतंकी हमलों का जवाब देगा, बल्कि ज़रूरत पड़ी तो दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मार गिराएगा.
गुरुवार शाम भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से शुरू हुई भव्य तिरंगा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर रुकेगा नहीं. अगर भारत के किसी भी कोने में कोई आतंकवादी गतिविधि हुई, तो भारत उसे उसी के घर में घुसकर खत्म करेगा.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऑपरेशन में भारत ने अपनी सैन्य ताकत, रणनीतिक एकता और तेज़ निर्णय क्षमता का परिचय दिया.
उन्होंने कहा, “हमारे राफेल ने कमाल कर दिया. सेना ने ऐतिहासिक शौर्य दिखाया. ब्रह्मोस मिसाइल ने पलक झपकते ही दुश्मन के बड़े एयरबेस ध्वस्त कर दिए. पाकिस्तान को समझ ही नहीं आया कि करे क्या.”
उन्होंने इसे आज़ादी के बाद का चौथा युद्ध करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीनों सेनाओं ने चार दिन में दुश्मन को धूल चटा दी.
सीएम ने कहा, “रात 11:30 बजे जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने राष्ट्रपति से बात करने पहुंचे, तब उनकी आवाज़ तक नहीं निकल रही थी.”
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों को दोहराते हुए कहा, “किसी ने हमें छेड़ा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. यह नए भारत का दौर है — सशक्त, साहसी और निर्णायक.”
उन्होंने कहा कि भारत की सेना दुश्मनों को कहीं से भी ढूंढ़ निकालने और खत्म करने में सक्षम है.
तिरंगा यात्रा में सांसद वीडी शर्मा, आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, राहुल कोठारी, रविंद्र यति समेत विभिन्न धर्मगुरु और जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
हाथों में तिरंगा लिए बड़ी संख्या में आम लोग और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि यात्रा में उत्साह से शामिल हुए.
सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों ने पहलगाम में बहनों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश की. इसके जवाब में भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने यह संकल्प लिया है कि बहनों के सिंदूर की रक्षा के लिए आतंकी दुनिया के किसी भी कोने में छिपे हों, भारत उन्हें खोज निकालेगा.”