scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशदिल्ली में पानी के टैंकर ने दोस्त को कुचला तो गुस्से में शख्स ने ऑटो ड्राइवर को मारा चाकू, हुआ गिरफ्तार

दिल्ली में पानी के टैंकर ने दोस्त को कुचला तो गुस्से में शख्स ने ऑटो ड्राइवर को मारा चाकू, हुआ गिरफ्तार

जिसके ऊपर हमला हुआ वह व्यक्ति ऑटो चालक है. उसकी हालत स्थिर है. उसने आरोपी और उसके दोस्तों को टैंकर में तोड़फोड़ करते हुए देखा तो हस्तक्षेप किया. टैंकर चालक फरार है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में एक 18 वर्षीय युवक ने कथित रूप से एक ऑटो-रिक्शा चालक को चाकू मार दिया. कहा जा रहा है कि कथित रूप से उसके दोस्त को पानी के टैंकर से कुचले के बाद शुरू हुए झगड़े में हस्तक्षेप करने के दौरान ऐसा हुआ.

पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के संगम विहार निवासी आरिफ खान को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को रतिया मार्ग पर एक ऑटो में सवार लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड के एक टैंकर को रोका लिया था. झगड़ा तब शुरू हुआ, जब जलभराव वाले सड़क से गुजरते समय टैंकर की वजह से उनके ऊपर उड़कर पानी पड़ गया. ये लोग ऑटो खराब हो जाने के नाते उसकी मदद कर रहे थे उसी वक्त उन पर पानी पड़ गया. जवाब में, उन्होंने टैंकर पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. जब चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया, तो उनमें से एक व्यक्ति टैंकर के पहिए के नीचे आ गया.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण जिला) अंकित सिंह ने कहा कि खराब ऑटो में सवार लोगों ने टैंकर में तोड़फोड़ की और उस पर पत्थर फेंके, जिससे टैंकर चालक सपन सिंह को वहां से निकलकर भागना पड़ा. इस हाथापाई में, सहादाब आलम नामक एक व्यक्ति टैंकर के पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई.

टैंकर चालक तुरंत घटनास्थल से भाग गया.

डीसीपी ने कहा कि जब आरोपी टैंकर चालक को नहीं ढूंढ पाए, तो उन्होंने फिर से टैंकर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. “संगम विहार निवासी ऑटो चालक बब्लू अहमद उस इलाके से गुजर रहा था और उसने बीच-बचाव करते हुए पूछा कि टैंकर में तोड़फोड़ क्यों की जा रही है. इस पर, आरोपी ने बब्लू को चाकू मार दिया.”

बब्लू को अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत स्थिर है.

डीसीपी ने कहा, “आगे की जांच चल रही है.” पुलिस ने ड्राइवर सपन सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (1) (तेज गति से वाहन चलाना जिससे मौत हो जाती है) और 281 (तेज गति से वाहन चलाना) के तहत मामला दर्ज किया है.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः ‘स्ट्रांग रूम’ तक पहुंच, शीर्ष पर सांठगांठ, कमज़ोर सप्लाई चैन — पेपर लीक गिरोह कैसे फले फूले 


 

share & View comments