scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशमुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी भरी ई-मेल भेजने वाला गिरफ्तार, मांगे थे 400 करोड़ रुपये

मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी भरी ई-मेल भेजने वाला गिरफ्तार, मांगे थे 400 करोड़ रुपये

पुलिस के अनुसार, 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच अंबानी को दो धमकी भरे ईमेल भेजे गए और भेजने वाले ने खुद को शादाब खान बताया था.

Text Size:

नई दिल्ली: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को कई बार जान से मारने की धमकी वाले ईमेल के भेजने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में गणेश रमेश वनपारधी नाम के व्यक्ति को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है.

गामदेवी पुलिस के अनुसार, गणेश रमेश को बाद में अदालत में पेश किया गया और 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

इससे पहले दिन में, पुलिस ने कहा कि मुकेश अंबानी को नए धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें 400 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग के पिछले संदेशों को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.

पुलिस के अनुसार, 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच अंबानी को दो धमकी भरे ईमेल भेजे गए और भेजने वाले ने खुद को शादाब खान बताया था.

पुलिस ने कहा, “उद्योगपति मुकेश अंबानी को 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच दो धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें उन्हें पिछले ईमेल को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी, जिसमें व्यक्ति (मेल भेजने वाले) ने 400 करोड़ रुपये की मांग की थी.”

इससे पहले अंबानी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी, और 20 करोड़ रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी.

बाद में हर बार नया ईमेल भेजे जाने पर फिरौती की रकम बढ़कर 200 करोड़ रुपये और फिर 400 करोड़ रुपये हो गई. मुंबई पुलिस ने कहा था, ”भेजने वाले ने पिछले ईमेल का जवाब न मिलने का हवाला दिया और फिरौती की रकम बढ़ा दी.”

उन्होंने बताया कि इस तरह का पहला धमकी भरा मेल 28 अक्टूबर को भेजा गया था.

ईमेल मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर मुंबई की गामदेवी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 387 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी देना) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया.


यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने ग्रुप ‘B’ गैर-राजपत्रित, ग्रुप ‘C’ कर्मचारियों के लिए 7 हज़ार रुपये बोनस की घोषणा की


 

share & View comments