नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 22,252 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सात लाख के पार पहुंच गए. वहीं, 467 और लोगों की जान जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या 20,160 हो गई.
आईसीएमआर ने कहा, 6 जुलाई तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 1,02,11,092 है, जिनमें से 2,41,430 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था.
The total number of samples tested up to July 6 is 1,02,11,092 of which 2,41,430 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/CfISet6REM
— ANI (@ANI) July 7, 2020
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगातार पांचवे दिन देश में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7,19,665 पर पहुंच गई है. इनमें से अभी तक 4,39,947 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,59,557 लोगों का इलाज जारी है.
अधिकारी ने कहा, ‘मरीजों के ठीक होने की दर अभी 61.13 प्रतिशत है.’
कोविड-19 के कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 467 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 204 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद तमिलनाडु के 61, दिल्ली के 48, कर्नाटक के 29, उत्तर प्रदेश के 24, पश्चिम बंगाल के 22, गुजरात के 17, तेलंगाना तथा हरियाणा के 11-11, मध्य प्रदेश के नौ, आंध्र प्रदेश के सात, जम्मू-कश्मीर के छह, राजस्थान तथा पंजाब के पांच-पांच, केरल तथा ओडिशा के दो-दो और अरुणाचल प्रदेश तथा झारखंड का एक-एक व्यक्ति है.