नई दिल्ली : भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि चीन की सेना के साथ रविवार को हुई 13वें दौर की वार्ता के दौरान पूर्वी लद्दाख में लंबित मुद्दों का कोई समाधान नहीं निकल पाया है.
भारतीय सेना ने कहा कि वार्ता के दौरान भारतीय पक्ष ने बाकी के क्षेत्रों में मुद्दों के समाधान के लिए सकारात्मक सुझाव दिए, लेकिन चीनी पक्ष उनसे सहमत नहीं लगा और वह आगे बढ़ने की दिशा में कोई प्रस्ताव भी नहीं दे सका.
During the meeting, the Indian side made constructive suggestions for resolving the remaining areas but the Chinese side was not agreeable & also could not provide any forward-looking proposals. The meeting thus did not result in the resolution of the remaining areas: Indian Army
— ANI (@ANI) October 11, 2021
सेना ने एक वक्तव्य में कहा, ‘बैठक में बाकी के क्षेत्रों में मुद्दों के समाधान के लिए किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका.’
The two sides have agreed to maintain communications & also to maintain stability on the ground. It is our expectation that Chinese side will take into account the overall perspective of bilateral relations & will work towards early resolution of the remaining issues: Indian Army
— ANI (@ANI) October 11, 2021
यह वार्ता पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चूशुल-मोल्दो सीमा क्षेत्र में चीन की तरफ रविवार को हुई. वार्ता करीब साढ़े आठ घंटे तक चली.
भारतीय सेना ने कहा, दोनों पक्ष कम्युनिकेशन बनाए रखने और जमीन पर स्थिरता बनाए रखने पर भी सहमत हुए हैं. हमें उम्मीद है कि चीनी पक्ष द्विपक्षीय संबंधों के समग्र परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखेगा और शेष मुद्दों के शीघ्र समाधान की दिशा में काम करेगा.