नई दिल्ली: बिहार के कटिहार जिले में एक दंपति ने अपनी नवजात बेटी का नाम भारतीय सेना द्वारा 7 मई की सुबह पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में ‘सिंदूरी’ रखा है.
‘सिंदूरी’ का जन्म बुधवार सुबह कटिहार के एक निजी नर्सिंग होम में हुआ.
बच्ची के नाना कुंदन मंडल ने दिप्रिंट से बातचीत में कहा, “भारत ने पाकिस्तान पर जो हमला किया था, उसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया था. हमारी बेटी का जन्म 7 मई की सुबह 9 बजे हुआ, इसलिए हमने उसका नाम सिंदूरी रखने का फैसला किया.”
उन्होंने कहा, “परिवार में हर कोई नाम से खुश है. हमारी बेटी का नाम अमर हो गया है. अब दुनिया उसे इस ऑपरेशन के नाम से जानेगी.”

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद भारत ने बुधवार की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया.
मंडल के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है.
उन्होंने कहा कि जब ‘सिंदूरी’ बड़ी होगी, तो उसे भारतीय सेना में भेजा जाएगा.
उन्होंने कहा, “हर बार जब हम उसका नाम लेंगे, तो हमें भारत द्वारा पाकिस्तान को भेजे गए कड़े संदेश की याद आएगी. यह हमेशा हमारे लिए गर्व का विषय रहेगा और हमारी सेना के लिए एक श्रद्धांजलि होगी.”
भारतीय माता-पिता को अपने बच्चों को अनोखे, घटना-प्रेरित नाम देने का शौक हमेशा से रहा है. कोविड-19 महामारी के दौरान, छत्तीसगढ़ में एक दंपति ने अपने जुड़वां बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रखा, जबकि मध्य प्रदेश में एक परिवार ने अपने बेटे का नाम लॉकडाउन यादव रखा था.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: भारत के एस-400 और आकाश ने कई पाकिस्तानी मिसाइलों, सशस्त्र ड्रोनों को मार गिराया