scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशजर्मन मंत्री ने कहा कि रूस को पैसा देने से बचना चाहिए तो रूसी दूत बोले- भारत-जर्मनी संबंधों पर ध्यान दो

जर्मन मंत्री ने कहा कि रूस को पैसा देने से बचना चाहिए तो रूसी दूत बोले- भारत-जर्मनी संबंधों पर ध्यान दो

भारत दौरे पर आए जर्मनी के मंत्री रॉबर्ट हेक ने गुरुवार को कहा कि लोकतांत्रिक देशों को रूस को अधिक श्रेय और पैसा देने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह पैसा रूस-यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा देगा.

Text Size:

दुनिया भर के लोकतंत्रों से रूसी आक्रामकता की निंदा करने और राजनीतिक स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह करते हुए, भारत दौरे पर आए जर्मनी के मंत्री रॉबर्ट हेक ने गुरुवार को कहा कि लोकतांत्रिक देशों को रूस को अधिक श्रेय और पैसा देने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह पैसा रूस-यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा देगा.

जर्मन वाइस चांसलर, आर्थिक मामलों और जलवायु कार्रवाई मंत्री रॉबर्ट हेबेक तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. आज इंडो-जर्मन बिजनेस फोरम की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जर्मन मंत्री ने कहा, “यूरोपीय पक्ष की ओर से, यूक्रेन पर रूसी हमला अभूतपूर्व है. इसने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बनी यूरोपीय शांति व्यवस्था को नष्ट कर दिया है. यह एक ऐसी घटना है जिसने यूरोप में सब कुछ बदल दिया है. मैं जानता हूं कि बेशक यूरोप एशिया से थोड़ा दूर है. फिर भी, दूसरी ओर, यह इतना महत्वपूर्ण है कि मैं दुनिया भर के सभी लोकतंत्रों से भाषा और राजनीतिक स्थिति में स्पष्ट होने का आग्रह करता हूं कि यह स्वीकार्य नहीं है.”

उन्होंने कहा, “यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. हमने इसके ख़िलाफ़ प्रतिबंधों के साथ-साथ यूक्रेन का सैन्य समर्थन भी किया. हमने तेल के व्यापार पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन इस पर भी एक मूल्य सीमा है. इसका मतलब है कि आपको कच्चा तेल खरीदने की अनुमति है, लेकिन एक हद तक. यह स्वीकृत प्रणाली के अंतर्गत है. लेकिन इससे पैसा कमाना, रूस में और अधिक पैसा लाना, इससे लाभ पाने के लिए इस मंजूरी प्रणाली का उपयोग करना, इसका विचार नहीं है.” 

मूल्य सीमा 5 दिसंबर, 2022 को G7 देशों और उनके सहयोगियों द्वारा लगाई गई थी. सात देशों के समूह ने रूसी समुद्री कच्चे तेल की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल तय करने पर सहमति व्यक्त की थी. मूल्य सीमा के माध्यम से, उन्होंने रूस के राजस्व को सीमित करने की मांग की, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि वैश्विक कच्चे तेल की आपूर्ति बनी रहे.

इस बीच, भारत में रूसी दूत डेनिस अलीपोव ने कहा कि जर्मन मंत्री को “भारत-जर्मनी संबंधों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करना चाहिए”.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, “जर्मन वाइस चांसलर रॉबर्ट हैबेक की भारत यात्रा का एक लक्ष्य रूस-भारत सहयोग पर चर्चा करना है. बेहतर होगा कि वह भारत-जर्मनी संबंधों पर ध्यान केंद्रित करें जैसा कि उन्हें करना चाहिए.” 

रूसी दूत ने ट्वीट किया, “दुर्भाग्य से जर्मनी ने यूरोप में सुरक्षा मुद्दों पर स्वतंत्र स्थिति छोड़ दी है, जिससे यूक्रेनी संघर्ष में उसकी आवाज अप्रासंगिक हो गई है.”

जर्मन वाइस चांसलर, आर्थिक मामलों और जलवायु कार्रवाई मंत्री हेबेक भारत की तीन दिवसीय यात्रा के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे.

अपने प्रवास के दौरान हेबेक भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल के साथ-साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के साथ बैठकें करेंगे. हेबेक दिल्ली के साथ साथ मुंबई का भी दौरा करेंगे. अपनी यात्रा के अंतिम चरण में हेबेक गोवा में जी20 ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे.


यह भी पढ़ें: WHO के अलर्ट के बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ने फोल्कोडाइन युक्त कफ सिरप के इस्तेमाल के खिलाफ दी चेतावनी


 

share & View comments