scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशJ&K के बारामूला में अग्निवीर सेना की रैली को निशाना बनाने वाले आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए

J&K के बारामूला में अग्निवीर सेना की रैली को निशाना बनाने वाले आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए

अधिकारी के मुताबिक उनके पास से 1 एकेएस-74यू और 3 मैगजीन, 1 पिस्टल और उसकी मैगजीन और 2 गोलियां बरामद की गई हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए.

श्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस मोहम्मद भट्ट ने कहा, ‘खुफिया इनपुट के आधार पर, सेना पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) दलों ने इलाके की घेराबंदी के बाद एक गांव में तलाशी ली और एक मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया.’

अधिकारी के मुताबिक उनके पास से 1 एकेएस-74यू और 3 मैगजीन, 1 पिस्टल और उसकी मैगजीन और 2 गोलियां बरामद की गई हैं.

पुलिस ने इलाके के लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

एसएसपी ने आगे कहा, ‘आतंकवादी यहां सेना भर्ती (अग्निवीर) रैली को निशाना बनाने और बाधित करने के लिए आए थे. साइट क्लीयरेंस पूरा हुआ. उस क्षेत्र के लोगों से सावधान रहने और युवाओं से हिंसा का रास्ता न चुनने की अपील की गई है.’

इससे पहले, शुक्रवार की तड़के बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए थे. मुठभेड़ बारामूला के येदिपोरा, पट्टन इलाके में हुई.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली में एक कुमाऊंनी दलित गा रहा है कव्वाली, यह लोक संगीत की तरह उन्हें जाति में नहीं बांधता 


share & View comments