नई दिल्ली: सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि पुलवामा ज़िले के गंगू गांव में आतंकवादियों ने एक गैर स्थानीय मजदूर को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि जख्मी हालत में मजदूर को ज़िला अस्पताल पुलवामा में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने कहा कि पुलवामा ज़िले के गंगू गांव में आतंकवादियों ने एक गैर-स्थानीय मजदूर को गोली मार दी. घायल हालत में मजदूर को ज़िला अस्पताल पुलवामा में भर्ती कराया गया है. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
खबरों के मुताबिक घायल मजदूर की पहचान बिहार के रहने वाले बिसुजीत कुमार के रूप में हुई है.
बता दें कि केंद्र शासित राज्य में पिछले कई महीनों से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसके कारण राज्य से मजदूरों ने पलायन भी किया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन गैर कश्मीरी नागरिकों पर हमला किया जा चुका है जिसमें एक स्थानीय नागरिक की मौत भी हो गई है. जिस शख्स की मौत हुई है उसकी पहचान तजमुल मोहिउद्दीन के रूप में हुई है. मोहिउद्दीन को आतंकियों ने बडगाम जिले के गोटपोरा में गोली मार कर दी. रविवार को भी पुलवामा में आतंकियों ने एक मजदूर को गोली मार दी थी.
यह भी पढ़ेंः कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज पाक स्थित बैन संगठन के कार्यकर्ताओं के संपर्क में था: NIA