scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराधJ&K में आतंकियों ने की महिला टीचर की हत्या, उमर अब्दुल्ला ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया

J&K में आतंकियों ने की महिला टीचर की हत्या, उमर अब्दुल्ला ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया

कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि घायल महिला शिक्षिका की मृत्यु हो गई. इस अपराध में शामिल आतंकियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें मार गिराया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने महिला टीचर गोली मारकर हत्या कर दी. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना की निंदा की है.

कुलगाम के हाई स्कूल गोपालपोरा इलाके में एक महिला शिक्षिका पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में उसे काफी गोलियां लगी हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी मौत हो गई. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी.

कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि घायल महिला शिक्षिका की मृत्यु हो गई. इस अपराध में शामिल आतंकियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें मार गिराया जाएगा.

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने की निंदा

एनसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुलगाम में स्कूल महिला टीचर की हत्या की निंदा की है.

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है कि, ‘बहुत दुखद. निहत्थे नागरिकों पर किए गए हालिया हमलों की एक लंबी सूची में यह एक और टारगेटेड हत्या है. निंदा और शोक के शब्द खोखले होते हैं और सरकार के इस आश्वासन से भी कि स्थिति सामान्य होने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे. मृतक को शांति मिले.’

उन्होंने कहा, ‘रजनी जम्मू प्रांत के सांबा जिले की रहने वाली थीं. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके में एक सरकारी शिक्षक के तौर पर कार्यरत थीं. उसने एक घृणित टारगेटेड हमले में अपनी जान गंवा दी. मेरा दिल उनके पति राज कुमार और उनके परिवार के बाकी लोगों के लिए है. हिंसा से एक और घर अपूरणीय क्षति हुई है.’

यह घटना 25 मई को जम्मू-कश्मीर के बडगाम के चदूरा इलाके में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी टीवी अभिनेता अमरीन भट की हत्या के बाद हुई है. जबकि उसका 10 वर्षीय भतीजा घायल हो गया था.

इससे पहले बडगाम जिले के चदूरा में तहसील कार्यालय के कर्मचारी राहुल भट्ट की 12 मई को बडगाम में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.


यह भी पढ़ें: मूसेवाला के घर जुटी प्रशंसकों की भीड़, मौत के ‘पूर्वाभास’ और हत्या का बदला लेने की थी सुगबुगाहट


 

share & View comments