नई दिल्ली: सोमवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान में पुलिस बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए हैं.
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक 01 एएसआई और एक चयन ग्रेड कांस्टेबल ने हमले में घायल होने के बाद दम तोड़ दिया.
#SrinagarTerrorAttack: Among the injured police personnel, 01 ASI & a Selection Grade Constable #succumbed to their injuries & attained #martyrdom. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/VPe0Pwoyfy
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 13, 2021
खबरों के मुताबिक पंथा चौक क्षेत्र के पास जेवान में आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की है. कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सभी घायल कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया कि ‘श्रीनगर के बाहरी इलाके में पुलिस बस पर हुए आतंकी हमले की खबर भयानक है. मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं और साथ ही मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करा हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.’
Terrible news of a terror attack on a police bus on the outskirts of Srinagar. I unequivocally condemn this attack while at the same time send my heartfelt condolences to the families of the deceased & prayers for the injured.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 13, 2021
बता दें कि सोमवार को ही श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ रंग्रेठ इलाके में हुई थी.
#SrinagarEncounterUpdate: 02 unidentified #terrorists killed. Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/AaSI0CcMyK
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 13, 2021
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि दो आतंकवादियों को ढेर किया गया है जिनकी अभी पहचान नहीं हो सकी है.
बता दें कि 10 दिसंबर को भी जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया था कि आतंकवादियों ने शाम को गुलशन चौक पर पुलिस के एक दल पर गोलियां चलाईं. गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर